Anshika Singh Crime Kundali: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक ऐसी सनसनीखेज खबर सामने आई है जिसने पुलिस और आम जनता, दोनों के होश उड़ा दिए हैं. पता चला है कि इंस्टाग्राम पर रील बनाकर सुर्खियां बटोरने वाली अंशिका सिंह एक खतरनाक आपराधिक नेटवर्क चला रही थी. खुलेआम गोलीकांड को अंजाम देने वाली इस लड़की के काले कारनामों की परतें अब एक-एक कर खुलने लगी हैं.
ADVERTISEMENT
अंशिका सिंह के कांड की पूरी वीडियो रिपोर्ट यहां नीचे देखिए
हुस्न के जाल में हनी ट्रैप और ब्लैकमेलिंग
पुलिस की शुरुआती जांच में जो खुलासे हुए हैं, वे चौंकाने वाले हैं. आरोप है कि अंशिका सिंह रील के जरिए लोगों को अपनी खूबसूरती के जाल में फंसाती थी. वह सोशल मीडिया पर शिकार तलाशती थी और फिर वीडियो कॉल के जरिए अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करना शुरू कर देती थी.
ब्लैकमेलिंग के इस खेल में अंशिका मोटी रकम की वसूली करती थी. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने जब उसका मोबाइल फोन खंगाला, तो उसमें कई आपत्तिजनक वीडियो मिले. दावों की मानें तो उसने कई पुलिस वालों को भी अपने हनी ट्रैप का शिकार बनाया है, हालांकि बदनामी के डर से अब तक किसी ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
20 जनवरी का वो खूनी बर्थडे सेलिब्रेशन
अंशिका सिंह की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब उसने सरेआम एक गोलीकांड को अंजाम दिया. घटना 20 जनवरी की है, जब अंशिका अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने गई थी. वहां एक निजी अस्पताल के मैनेजर विशाल मिश्रा से उसका विवाद हो गया. आरोप है कि अंशिका ने विशाल की कनपट्टी पर पिस्टल तान दी और छीनाझपटी के दौरान मैनेजर के दोस्त के पेट में गोली लग गई.
विशाल मिश्रा का आरोप है कि अंशिका ने पहले भी उसे तमंचे की नोक पर धमकाते हुए पैसे मांगे थे और पैसे न देने पर बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी.
अंशिका सिंह का आपराधिक इतिहास
कैंट पुलिस ने अंशिका सिंह और उसके साथियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि अंशिका के खिलाफ पहले से ही लग्जरी कार चोरी और धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मोबाइल डेटा से ब्लैकमेलिंग के पुख्ता संकेत मिले हैं. हालांकि, अश्लील वीडियो और वसूली के मामले में पुलिस अब भी किसी शिकायतकर्ता के सामने आने का इंतजार कर रही है ताकि सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढ़ें: कुछ ही घंटे में संभल में में क्यों बदल दिए गए दो जज? अब दीपक जायसवाल संभालेंगे सीजीएम की जिम्मेदारी
ADVERTISEMENT









