गोरखपुर: सो रही पत्नी और तीन बच्चों पर आरोपी पति ने फावड़े से किया हमला, दो की हालत गंभीर

यूपी के गोरखपुर में दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है. बुधवार को तड़के एक युवक ने पारिवारिक विवाद के बाद सो रही पत्‍नी और…

यूपी के गोरखपुर में दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है. बुधवार को तड़के एक युवक ने पारिवारिक विवाद के बाद सो रही पत्‍नी और तीन बच्‍चों पर फावड़े से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आनन-फानन में पड़ोसियों ने चारों को जिला चिकित्‍सालय में भर्ती कराया. जहां से आरोपी की पत्‍नी और बड़े बेटे की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

गोरखपुर के खोराबार थानाक्षेत्र के जंगल चंवरी गांव के 63 टोला रामगढ़ के रहने वाले नगीना निषाद (35 वर्ष) पुत्र रामहित निषाद का पत्‍नी शांति देवी से किसी बात पर विवाद हो गया. बुधवार तड़के 3 बजे आरोपी ने फावड़े से पत्‍नी शांति देवी (30 वर्ष), पुत्र समीर (11 वर्ष), पुत्री अंजली (9 वर्ष) और शिवा (6 वर्ष) पर वार कर उन्हें घायल कर दिया. आनन-फानन में पड़ोसी ने सभी को जिला चिकित्‍सालय पहुंचाया. यहां चिकित्‍सकों ने पत्‍नी शांति देवी और पुत्र समीर को बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है. आरोपी एक सप्‍ताह पहले ही बंगलुरु से कमाकर वापस लौटा है.

गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्‍नोई ने बताया कि खोराबार थानाक्षेत्र जंगल चंवरी गांव में नगीना निषाद नाम के युवक ने पत्‍नी और तनी बच्‍चों पर फावड़े से वार कर उन्‍हें घायल कर दिया. उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने मौके पहुंचकर घायलों को अस्‍पताल भेजवाया गया. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. उन्‍होंने बताया कि ये जानकारी मिली है कि युवक शराब का आदी है और पिछले पांच-छह दिनों से पत्‍नी और बच्‍चों को परेशान कर रहा था.

गोरखपुर: हाई प्रोफाइल केस देख रहे CBI के डिप्टी SP को ट्रक से कुचलने की कोशिश, केस दर्ज

    follow whatsapp