उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पशु तस्करों ने NEET की तैयारी करने वाले जिस स्टू़डेंट दीपक गुप्ता की हत्या की, अब उस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पहले परिवार ने ये दावा किया कि पशु तस्करों ने दीपक के चेहरे में गोली मार दी और घर से 5 किमी दूर फेंक दिया. पर अब जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है, तो मौत की वजह कुछ दूसरी निकली है. पुलिस के मुताबिक युवक को गोली नहीं लगी है बल्कि सिर पर चोट लगने की वजह से मौत हुई है. हालांकि ये चोट भी उसे पशु तस्करों के हमले से ही लगी है.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला?
गोरखपुर के पिपराइच थानाक्षेत्र के जंगलधूसड़ में NEET की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता (19 वर्ष) की पशु तस्करों ने हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि रात करीब 12:30 बजे पशु तस्करों की 3 गाड़ियां गांव पहुंची. तस्कर मवेशियों को खोलने लगे और अपने साथ ले जाने लगे. तभी गांव में शोर मच गया. स्करों को पकड़ने के लिए मृतक छात्र दीपक गुप्ता तस्करों के पीछे-पीछे भागने लगा. मगर वह तस्करों के हाथ लग गया. तस्करों ने उसे अपनी डीसीएम में बैठा लिया और अपने साथ ले गए. फिर दावा किया गया कि गोली मारकर दीपक की हत्या कर दी गई. पर अब पुलिस ने नया दावा किया है.
पुलिस इस मामले में क्या कह रही है?
इस मामले में गोरखपुर के SSP राजकरन नय्यर ने बताया कि दीपक की बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया गया. पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह हेड इंजरी आई है. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की पांच टीमें छह अभियुक्तों को पकड़ने में लगी हुई हैं. ये पुष्टि हो गई है कि युवक को गोली नहीं मारी गई. आपको बता दें कि पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई है.
सीएम योगी ने दिया ये निर्देश
सीएम योगी ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी के आदेश पर गोरखपुर के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. इस बीच सभी वरिष्ठ अधिकारी पीड़ित परिवार से संवाद कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
