Gorakhpur Crime News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में NEET की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की पशु तस्करों ने मुंह में गोली मारकर हत्या कर दी है. इस वारदात के बाद लोग भड़क हुए हैं. गुस्साएं परिजनों और ग्रामीणों ने घटना के विरोध में जमकर पथराव किया है. इस दौरान कई बार पुलिस और ग्रामीणों के बीच टकराव भी हुआ. फिलहाल मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तैनात हैं, जो पीड़ित परिवार से संवाद कर रहे हैं. इस बीच पुलिस की तरफ से एक्शन हुआ है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया आरोपी पशु तस्कर है. गोरखपुर के CO (सर्किल ऑफिसर) ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से जो मोबाइल मिला है, उससे दूसरे आरोपियों की पहचान की जा रही है.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने दिया ये निर्देश
सीएम योगी ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी के आदेश पर गोरखपुर के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. इस बीच सभी वरिष्ठ अधिकारी पीड़ित परिवार से संवाद कर रहे हैं.
ये है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि एक आरोपी तस्कर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है. उसे ग्रामीणों के हाथों से बचाने गए एसपी और दारोगा को भी भीड़ के गुस्से का शिकार होना पड़ा और दोनों अधिकारी घायल हो गए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी तस्करों को खोजना शुरू कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने पशु तस्करों के पिकअप के जरिए सभी आरोपियों की पहचान की है. आरोपी तस्करों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमों का गठन कर दिया गया है. सभी पुलिस टीमें रवाना भी हो गई हैं. सीसीटीवी के जरिए पिकअप के रूट को आईडेंटिफाई किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर के पिपराइच थानाक्षेत्र के जंगलधूसड़ में NEET की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता (19 वर्ष) की पशु तस्करों ने गोली मुंह मे गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि रात करीब 12:30 बजे पशु तस्करों की 3 गाड़ियां गांव पहुंची. तस्कर मवेशियों को खोलने लगे और अपने साथ ले जाने लगे. तभी गांव में शोर मच गया.
बताया जा रहा है कि तस्करों को पकड़ने के लिए मृतक छात्र दीपक गुप्ता तस्करों के पीछे-पीछे भागने लगा. मगर वह तस्करों के हाथ लग गया. तस्करों ने उसे अपनी डीसीएम में बैठा लिया और अपने साथ ले गए. फिर उसके मुंह में गोली मार दी और उसके शव को उसके घर से 4 किलोमीटर दूर सरैया गांव में डाल दिया.
ये भी पढ़ें: गोरखपुर में NEET की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की निर्मम हत्या के बाद सामने आया CM योगी का पहला रिएक्शन
ADVERTISEMENT
