Gorakhpur Crime News: गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में NEET की तैयारी करने वाले छात्र दीपक गुप्ता (19) की हत्या के बाद सनसनी मची हुई है. अब तक बताया गया था कि आरोपी पशु तस्करों ने छात्र के मुंह में गोली मारकर हत्या की थी. मगर अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नय्यर के लेटेस्ट बयान के बाद मामले में ट्विस्ट आ गया है. एसएसपी ने बताया कि पशु तस्करों की गाड़ी से टक्कर लगने के बाद एक युवक की मौत हुई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच टीमें बनाई हैं और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. फिलहाल 2 आरोपी पकड़ लिए गए हैं.
ADVERTISEMENT
एसएसपी ने क्या-क्या बताया?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राज करन नय्यर ने बताया कि पुलिस को रात करीब 3 बजे सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर गांव में आए हैं. गांव के लोगों ने उनका पीछा किया, इसी दौरान एक युवक को अपराधियों की गाड़ी ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से युवक के सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी. गांव वालों का कहना है कि तस्करों ने गोली भी चलाई थी, लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा कोई निशान नहीं मिला है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही इसकी पुष्टि हो पाएगी. घटना के दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. गांव औरआसपास के इलाकों में भी पुलिस कांबिंग कर रही है, ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.
यहां देखें एसएसपी ने क्या कहा?
ये भी पढ़ें: गोरखपुर में NEET की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की निर्मम हत्या के बाद सामने आया CM योगी का पहला रिएक्शन
ADVERTISEMENT
