ग्रेटर नोएडा में 1150 किलो पनीर के चक्कर में नप गए चौकी प्रभारी अनूप दीक्षित और दारोगा संसार सिंह, पूरा मामला चौंका देगा

UP News: ग्रेटर नोएडा में खाद्य विभाग की टीम ने कथित नकली पनीर पकड़ा. उसमें से बदबू भी आ रही थी. मगर ये मामला फिर बढ़ता चला गया और अब 2 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामले में कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि भाजपा नेता के साथ अभद्रता करने को लेकर ये एक्शन हुआ है. पूरा मामला जानिए.

Greater Noida news

अरुण त्यागी

• 05:52 PM • 16 Sep 2025

follow google news

Noida News: ग्रेटर नोएडा के जेवर टोल में पिछले शुक्रवार के दिन खाद्य विभाग की टीम ने 1150 किलो पनीर पकड़ा. दरअसल इस पनीर से काफी बदबू आ रही थी और ये खुले में भी रखा हुआ था. शक हुआ कि शायद पनीर नकली है. ऐसे में खाद्य विभाग की टीम ने उसका सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भी भेज दिया. मगर पनीर का ये विवाद अब काफी बढ़ गया है और इसमें एक दारोगा और चौकी प्रभारी को भी निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

पनीर के चक्कर में क्यों हुआ 2 पुलिसकर्मियों पर एक्शन?

आपको बता दे की खाद्य विभाग ने शुक्रवार रात जेवर टोल पर एक गाड़ी से 1150 किलो पनीर पकड़ा. यह पनीर दिल्ली में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. इस कार्रवाई के विरोध में गाड़ी में सवार लोगों ने खाद्य विभाग और पुलिस से बदतमीजी की. इसके चलते पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने जिन दो लोगों पर कार्रवाई की, बताया जा रहा है कि उनमें से एक नेता भी था.

मौके पर पूर्व प्रधान भी आ गए

मिली जानकारी के मुताबिक, गंदा पनीर पकड़े जाने के बाद मौके पर पूर्व प्रधान समेत तीन लोग भी पहुंच गए थे. इन लोगों को जेवर पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में हवालात में डाल दिया था. 

जैसे ही इसकी जानकारी पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को मिली, वह अपने समर्थकों के साथ पुलिस एक्शन के विरोध में विरोध करने पहुंच गए. 

बता दें कि अब इस मामले में डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने 2 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है. डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने चौकी प्रभारी और दारोगा के खिलाफ एक्शन लेते हुए, उन्हें निलंबित कर दिया है. माना ये जा रहा है कि भाजपा नेता के साथ अभद्रता और मारपीट करने के मामले में दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ ये एक्शन लिया गया है. टोल प्लाजा प्रभारी अनूप दीक्षित और दारोगा संसार सिंह के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है.

    follow whatsapp