ग्रेटर नोएडा के एक हॉस्टल में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां दो छात्रों के बीच हुई बहस के बाद एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. लेकिन आज सुबह घायल छात्र दिव्यांश चौहान की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक दीपक और दिव्यांश दोनों अच्छे दोस्त थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
कमरे से आ रही थी कराहने की आवाज
पुलिस के अनुसार, यह घटना 9 सितंबर को नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के विद्या विहार हॉस्टल में हुई. पुलिस को सूचना मिली कि हॉस्टल के एक कमरे में दो छात्र घायल अवस्था में पड़े हैं. मौके पर पहुंची पुलिस को हॉस्टल के गार्ड सत्यवेद ने बताया कि जब वह लाइटें बंद करने के लिए गया तो उसने एक कमरे से कराहने की आवाज सुनी. दरवाजा अंदर से बंद था.इसलिए गार्ड ने वॉर्डन और स्टाफ को सूचना दी. ऐसे में उन्होंने पीछे से सीढ़ी लगाकर कमरे की खिड़की का शीशा तोड़ा और अंदर गए. अंदर दोनों छात्र जमीन पर पड़े हुए थे. एक की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरा घायल था. घायल छात्र को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया.
पुलिस की जांच में खुलासा
पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि मृतक छात्र का नाम दीपक है जो आंध्र प्रदेश का रहने वाला था. घायल छात्र का नाम दिव्यांश है जो आगरा का रहने वाला है. दिव्यांश की आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक दीपक और दिव्यांश दोनों आपस में अच्छे दोस्त थे और पीजीडीएमए के प्रथम वर्ष के छात्र थे. पुलिस को मौके से एक रिवॉल्वर, दो खाली कारतूस और चार जिंदा कारतूस मिले हैं. पुलिस का मानना है कि बंद कमरे में दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई जिसके बाद एक ने दूसरे को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली. पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
