UP News: उत्तर प्रदेश के भदोही में पेशी के दौरान अतीक अहमद नाम का अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. फरार आरोपी के खिलाफ करीब 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें से आधा दर्जन लूट के केस हैं. न्यूज एजेंसी की माने तो आरोपी अतीक अहमद के खिलाफ समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) के तहत भी केस दर्ज है.
ADVERTISEMENT
फिलहाल अतीक अहमद के फरार होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने लापरवाही बरतने के मामले में 2 सब इंस्पेक्टरों को सस्पेंड कर दिया है.
क्या है भदोही के अतीक अहमद का मामला?
कई आपराधिक मामले में जिला कारागार में बंद भदोही नगर का रहने वाला अतीक अहमद को एक पुराने मामले में किशोर न्यायालय लाया गया था. अतीक की उम्र 20 साल है. अतीक के आपराधिक गतिविधियों और उसके शातिर होने के कारण उसके साथ दो सब इंस्पेक्टर लगाए गए थे.
बताया जा रहा है कि जैसे ही दोनों सब इंस्पेक्टर उसे किशोर न्यायालय लेकर पहुंचे, तभी उसने दोनों को चमका दे दिया. फरार होते समय उसने अपनी चप्पल भी छोड़ दी.
अतीक अहमद के पीछे-पीछे दोनों सब इंस्पेक्टर भी भागे, लेकिन अतीक को पकड़ नहीं सके. इस मामले में लापरवाही पाए जाने पर अतीक की पेशी में लगे दोनों सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है.
क्या बोले एसपी?
इस पूरे मामले को लेकर (एडिशनल एसपी) शुभम अग्रवाल ने बताया, आरोपी फरार हुआ है. उसकी क्राइम हिस्ट्री भी है. उसकी तलाश के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है. आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा और फिर जेल भेज दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
