उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवती को मानसिक प्रताड़ना, ब्लैकमेलिंग और बदनामी का शिकार होना पड़ा. युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जिसने न केवल उसकी निजी तस्वीरें और चैट वायरल कीं, बल्कि तेजाब फेंकने और जान से मारने की धमकी भी दी. घटना सेक्टर-39 थाना क्षेत्र की है और आरोपी फिलहाल फरार है.
ADVERTISEMENT
शादी तुड़वाने के लिए रची साजिश
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक क्षितिज शर्मा, जो कि राजस्थान निवासी है, उसकी शादी तुड़वाने के लिए उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए उसने युवती की प्राइवेट तस्वीरें और चैट उसके मंगेतर और परिवार के अन्य सदस्यों को भेज दीं. इन तस्वीरों और मैसेज को बाद में सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया गया.
पहले भी कर चुका था ब्लैकमेल
पीड़िता ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब आरोपी ने इस तरह की हरकत की हो. पहले भी वह व्हाट्सऐप, कॉल और सोशल मीडिया के जरिए आपत्तिजनक मैसेज और धमकियां देता रहा है. उस समय उसने माफ़ी मांगते हुए सभी डाटा डिलीट करने और भविष्य में ऐसी हरकत न करने का भरोसा दिलाया था. इसी भरोसे के चलते युवती ने अपनी पुरानी शिकायत वापस ले ली थी.
कुछ समय बाद क्षितिज शर्मा ने दोबारा संपर्क कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. युवती ने पुलिस को बताया कि उसने धमकी दी कि अगर उसकी शादी नहीं टूटी, तो वह उसके और भी प्राइवेट डाटा सार्वजनिक कर देगा. इसके साथ ही आरोपी ने तेजाब फेंकने और जान से मारने की धमकी भी दी है.
आरोपी हुआ फरार
थाना सेक्टर-39 पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी और पीड़िता पहले से एक-दूसरे को जानते थे. FIR दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है और उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है. पीड़िता के मंगेतर और परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी ने किस माध्यम से डेटा भेजा और वायरल किया.
यह भी पढ़ें: झांसी में 70 साल के भीकम पाल की नागिन ने ली जान, फिर घड़े में बंद कर ढाई फीट लंबे सांप के साथ ये सब किया गया
ADVERTISEMENT
