दिवाली पर ग्रेटर नोएडा से लखनऊ और कानपुर के लिए चलेंगी 30 स्पेशल बसों, जानें किस तारीख से होगी इसकी शुरुआत 

दिवाली पर ग्रेटर नोएडा से कानपुर और लखनऊ रूट के यात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आई है. रोडवेज 30 से अधिक स्पेशल बसें चलाएगा. अब यात्रियों को दिल्ली के आनंद विहार जाने की जरूरत नहीं, किराया भी होगा फिक्स.

Roadways Bus

यूपी तक

• 03:59 PM • 15 Oct 2025

follow google news

दिवाली के अवसर पर ग्रेटर नोएडा से कानपुर और लखनऊ के रूट पर जाने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज सामने आई है. बता दें कि ग्रेटर नोएडा डिपो से  कानपुर और लखनऊ के लिए 30 बसों का संचालन किया जाएगा. आम दिनों में इन रूटों पर सीधी बस सेवा नहीं होती है. इस कारण यहां पढ़ाई कर रहे  छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को कानपुर और लखनऊ जाने के लिए दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे तक जाना पड़ता था, जिसमें उनका काफी समय और पैसा बर्बाद होता था. अब इन स्पेशल बसों का संचालन ग्रेटर नोएडा के परी चौक से सीधे कानपुर और लखनऊ के लिए किया जाएगा. इससे यात्रियों का समय बचेगा और वे त्योहार के समय आसानी से अपने घर पहुंच सकेंगे.

यह भी पढ़ें...

कब से शुरू होगा बसों का संचालन?

डिपो के अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के समय प्राइवेट बस संचालक मनमाना किराया वसूलकर यात्रियों की जेब काटते हैं. लेकिन रोडवेज की इन बसों में यात्रियों को सिर्फ सरकारी तय किराया ही देना होगा. नॉलेज पार्क और आसपास के इलाकों में रहने वाले हजारों छात्र शुक्रवार (17 अक्टूबर) से अपने घरों की ओर निकलना शुरू कर देंगे. यात्रियों की संख्या बढ़ते ही बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

रोडवेज ने बसों को चलाने वाले अपने कर्मचारियों (चालकों और परिचालकों) के लिए एक आर्थिक प्रोत्साहन योजना भी शुरू की है. जो भी चालक और परिचालक प्रोत्साहन अवधि में 12 दिन तक ड्यूटी करते हुए औसतन 300 किलोमीटर प्रतिदिन बस चलाएंगे, उन्हें 400 रुपये प्रतिदिन की दर से कुल 4800 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. यह योजना अधिक से अधिक बसों के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करेगी.

ये भी पढ़ें: नोएडा में 8 साल बाद चलेंगी 20 AC बसें, जानें कब से मिलेगा यात्रियों को इसका फायदा

    follow whatsapp