Nikki murder case: निक्की और कंचन की शादी एक ही घर में क्यों की थी? पिता ने खोल दिए सारे राज

ग्रेटर नोएडा के निक्की भाटी हत्याकांड में नया खुलासा.पिता ने बताया क्यों की थी निक्की और कंचन की शादी एक ही दिन एक ही घर में. जानें पूरा मामला.

Greater Noida news

ग्रेटर नोएडा में 26 साल की निक्की भाटी को कथित तौर पर दहेज के लिए जलाकर मार देने का मामला इस वक्त राष्ट्रीय चर्चा का विषय बना हुआ. निक्की के परिवार का आरोप है कि 2016 में उनकी बेटी की शादी जबसे हुई तबसे उसके ससुरालवाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. इस मामले में 22 अगस्त को दर्ज एफआईआर के अनुसार निक्की को पहले ग्रेटर नोएडा की उसकी ससुराल सिरसा गांव में बेरहमी से पीटा गया और फिर उसे जला दिया गया. निक्की की बड़ी बहन कंचन ने इस मामले का वीडियो रिकॉर्ड किया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें निक्की को बालों से घसीटा जा रहा है और दूसरे वीडियो में वह आग की लपटों में घिरी नजर आ रही है. पुलिस ने अब तक निक्की के पति विपिन भाटी, उसके सास और ससुर सतवीर और दयावती, और बड़ी बहन कंचन के पति रोहित को अरेस्ट कर लिया है. 

यह भी पढ़ें...

निक्की और उसकी बड़ी बहन कंचन की शादी एक ही घर में एक ही दिन हुई थी. निक्की मर्डर केस में यूपी Tak पर आपको सारे नए अपडेट दिए जा रहे हैं. इसी बीच हमने निक्की और कंचन के पिता से भी बात की है. इस बातचीत में उन्होंने यह भी बताया है कि उन्होंने एक ही घर में एक ही दिन अपनी दोनों बेटियों की शादी क्या सोचकर की थी.

    follow whatsapp