जब जल रही थी बहू तब घर में नहीं मौजूद थे सास-ससुर? ग्रेटर नोएडा निक्की मर्डर में ये क्या पता चला

निक्की मर्डर केस में कासना थाने की पुलिस ने पति विपिन, सास दया, ससुर सतवीर और जेठ रोहित को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, निक्की के ससुर ने गिरफ्तार होने के बाद कहा है कि वह वारदात के वक्त वहां मौजूद नहीं था.

greater noida nikki murder

अरविंद ओझा

25 Aug 2025 (अपडेटेड: 25 Aug 2025, 03:27 PM)

follow google news

ग्रेटर नोएडा के निक्की मर्डर केस में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. बता दें कि इस मामले में निक्की के पति समेत उसके सास-सुसुर और जेठ को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी पति विपिन ने गिरफ्तार होने के बाद कहा कि उसे इसका कोई पछतावा नहीं है क्योंकि उसने ऐसा कुछ नहीं किया है. वहीं इस बीच आरोपी सास और ससुर का रिएक्शन भी सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक, निक्की की सास और ससुर ने गिरफ्तार होने के बाद कहा है कि वह वारदात के वक्त वहां मौजूद नहीं थे.

यह भी पढ़ें...

सास-ससुर ने क्या कहा

बता दें कि निक्की मर्डर केस में कासना थाने की पुलिस ने पति विपिन, सास दयावती, ससुर सतवीर और जेठ रोहित को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, निक्की के ससुर ने गिरफ्तार होने के बाद कहा है कि वह वारदात के वक्त वहां मौजूद नहीं था. वहीं सास ने भी कहा है कि वह घटना के वक्त किसी काम से बाहर गई थी. ऐसे में पुलिस अब CCTV और इलेट्रॉनिक सबूतों के जरिए सच्चाई का पता लगाने में जुटी है. CDR लोकेशन भी सबकी खंगाली जा रही है जिससे सच सामने आएगा कि कौन कौन कहां था.

पति विपिन ने क्या कहा

निक्की के पति विपिन ने इस हत्याकांड के बिल्कुल उलट दावा किया है. विपिन से जब सवाल हुआ कि क्या उसे अपने किए का पछतावा है, तो उसने बिल्कुल अलग दावा किया. विपिन ने कहा, 'मुझे नहीं है. न मैंने मारा है न मैंने कुछ किया है. वो अपने आप मरी है. मियां-बीवी में ऐसी लड़ाई होती रहती है. मुझे और कुछ नहीं कहना है.' जब विपिन से फिर से सवाल पूछा गया कि क्या पछतावा है? तो उसने कहा कि हां मुझे पछतावा है, मेरी वाइफ चली गई.

क्या है ग्रेटर नोएडा का निक्की मर्डर केस? 

ग्रेटर नोएडा में निक्की नाम की विवाहिता को उसके पति विपिन समेत ससुरालवालों ने दहेज के लिए जलाकर मार डाला है. हैवानियत की पराकाष्ठा ये हुई है कि निक्की को उसके 6 साल के मासूम बेटे और बहन के सामने ही आग के हवाले कर दिया गया. इंटरनेट पर इस भयावह घटना के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में एक पुरुष और महिला को निक्की पर हमला करते और उसे बाल पकड़कर घर से बाहर घसीटते हुए देखा जा सकता है. दूसरे वीडियो में आग लगने के बाद निक्की लंगड़ाते हुए सीढ़ियों से उतरते दिख रही है. 

मरने वाली युवती निक्की की बड़ी बहन कंचन की शादी भी उसी परिवार में हुई है. कंचन ने ही भयावह वारदात का वीडियो रिकॉर्ड किया है. यह वारदात ग्रेटर नोएडा के कासना पुलिस स्टेशन के सिरसा गांव की है. निक्की के परिवार का आरोप है कि कंचन और निक्की की शादी दिसंबर 2016 में सिरसा गांव के रहने वाले रोहित ओर विपिन से हुई थी. उन्होंने बताया कि शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी और सभी सामान दिया था. इसके बावजूद शादी के बाद से ही ससुराल के लोग 35 लाख रुपये दहेज की मांग करने लगे, इस बीच एक कार और दी थी, लेकिन आरोपियों की डिमांड कम नहीं हुई. उनकी दोनों भतीजियों के साथ ससुराल के लोग मारपीट करते थे.

    follow whatsapp