ग्रेटर नोएडा की यूनिवर्सिटी से B.Tech कर रहे शिवम डे के साथ 15 अगस्त की रात हुआ क्या? पेरेंट्स बिहार से रोते हुए पहुंचे

UP News: नोएडा की एक बड़ी प्राइवेट यूनिवर्सिटी से बिहार का शिवम बी.टेक कर रहा था. मगर अब वह इस दुनिया में नहीं रहा. जानिए ये पूरा मामला.

Noida news

अरुण त्यागी

• 10:53 AM • 17 Aug 2025

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एक बड़ी प्राइवेट यूनिवर्सिटी से दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां बीटेक (कंप्यूटर साइंस) के अंतिम वर्ष के छात्र ने 15 अगस्त की रात हॉस्टल में अपनी जान दे दी. छात्र बिहार का रहने वाला था. पुलिस ने मौके से छात्र का आखिरी नोट भी बरामद किया है.

यह भी पढ़ें...

क्या हुआ शिवम के साथ?

बिहार का रहने वाला 24 वर्षीय शिवम डे ने 15 अगस्त की रात नॉलेज पार्क स्थित एचएमआर हॉस्टल में अपनी जान दे दी. शिवम मूलरूप से बिहार के पूर्णिया जिले के मधुबनी कॉलोनी का रहने वाला था. घटना के समय उसका रूम मेट बाहर गया हुआ था. जब तक साथियों और हॉस्टल प्रशासन को मामले की जानकारी मिली, तब तक शिवम दम तोड़ चुका था. 

पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. उसमें उसने दुनिया छोड़ने के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है. नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. बता दें कि शिवम के परिवार में पिता कार्तिक चंद्र डे हैं, जो प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं.  पत्नी कविता डे गृहिणी हैं. शिवम की एक छोटी बहन भी है, जो कक्षा 10 की छात्रा है.

पिछले कुछ दिनों से उदास था शिवम

परिजनों ने बताया कि शिवम दो महीने पहले ही माता-पिता के साथ वैष्णो देवी दर्शन कर लौटा था. वह स्वभाव से शांत और विनम्र था. वार्डन और शिवम के दोस्तों का कहना है कि शिवम ज्यादा बातचीत नहीं करता था. पिछले दिनों वह कई बार उदास दिखा. 

परिजनों ने जानकारी देते बताया कि शिवम साल 2022 में यहां पढ़ने के लिए आया था. पहले साल में ही उसकी कई बैक आ गईं थी. दरअसल शुभम की पढ़ाई के लिए उसके पिता ने लोन लिया था. परिजन का आरोप है कि कॉलेज फीस लेता रहा, लेकिन उसने एक बार भी उसके दो साल से कॉलेज में नहीं आने की जानकारी नहीं दी. अगर यूनिवर्सिटी समय पर जानकारी देती तो ऐसी घटना नहीं होती.

डीसीपी ने ये बताया

इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया, छात्र के पास से नोट बरामद किया गया है. नोट में उसने तनाव की बात कही है. उसने ये भी बताया है कि इस घटना के पीछे कोई जिम्मेदार नहीं है. अभी तक परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. अगर तहरीर मिलती है तो पुलिस जांच करेगी.

    follow whatsapp