ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाजियाबाद को सीधे Noida Airport से जोड़ेगी यह सड़क, 25 KM लंबा रास्ता बनाने में आएगा इतना खर्च 

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को सीधे जोड़ने के लिए Yeida ने 1700 करोड़ की 25 किमी लंबी नई सड़क को मंजूरी दी है.

Representative Image

यूपी तक

17 Oct 2025 (अपडेटेड: 17 Oct 2025, 03:09 PM)

follow google news

नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तरफ से एक और  रास्ता बनाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yeida) ने 1700 करोड़ के फंड को मंजूरी दी है. यह फंड 25 किलोमीटर लंबी एक नई सड़क के लिए है जो ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 130 मीटर चौड़ी सड़क को सीधे नोएडा एयरपोर्ट के विमानन केंद्र वाले हिस्से से जोड़ेगी.

यह भी पढ़ें...

NHAI करेगा सड़क का निर्माण

Yeida ने इस सड़क के निर्माण की जिम्मेदारी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को सौंपने का फैसला किया है. यह नई सड़क ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव के पास 130 मीटर चौड़ी सड़क को छूएगी और फिर Yeida के कई नए विकसित क्षेत्रों से होते हुए सीधे हवाई अड्डे तक पहुंचेगी.

इस नई सड़क से गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के हजारों यात्रियों को हवाई अड्डे तक आसान और सुगम कनेक्टिविटी मिलेगी. यह पहली सड़क होगी जो एयरपोर्ट को पूर्वी (विपरीत) दिशा से जोड़ेगी. अभी तक एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सभी प्रमुख सड़कें सामने की ओर (पश्चिमी दिशा) यानी यमुना एक्सप्रेसवे की तरफ से आती हैं. 

Yeida ने इस परियोजना के लिए 812 एकड़ जमीन खरीदने का प्रस्ताव फाइनल किया है, जिस पर 1400 करोड़ खर्च होंगे. वहीं सड़क के निर्माण पर 300 करोड़ से ज्यादा का खर्च होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में 8 साल बाद चलेंगी 20 AC बसें, जानें कब से मिलेगा यात्रियों को इसका फायदा

    follow whatsapp