Noida dust storm: नोएडा में बुधवार शाम मौसम ने अचानक रौद्र रूप धारण कर लिया. आसमान में काले बादल छा गए और कुछ ही पलों में भीषण आंधी-तूफान ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया. तेज चली हवाओं ने ना सिर्फ लोगों को सहमा दिया, बल्कि शहर में भारी नुकसान भी पहुंचाया.
ADVERTISEMENT
तेज तूफान के कारण नोएडा के कई इलाकों में पेड़ जड़ से उखड़ गए. नोएडा के कई प्रमुख इलाकों से पेड़ों के गिरने और ट्रैफिक बाधित होने की खबरें सामने आई है. इसके अलावा कई जगह बड़े-बड़े टिन शेड तेज हवाओं में उड़ गए, जिससे पास खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त होने की आशंका है.
लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें बिजली की लगातार कड़क और उड़ते हुए शेड साफ देखे जा सकते हैं. इस प्राकृतिक कहर के बाद तेज बारिश शुरू हो गई, जिसने सड़कों को जलमग्न कर दिया और यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ.
मालूम हो कि मौसम विभाग ने पहले ही NCR क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया था, लेकिन इतनी भयावह स्थिति की आशंका किसी को नहीं थी. राहत की बात यह है कि अब तक किसी जानमाल के बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है.
ADVERTISEMENT
