पाकिस्तान से आई सीमा हैदर फिर हुई प्रेग्नेंट, सोशल मीडिया पर वीडियो में किया ऐलान, इस महीने में देंगी अपने छठे बच्चे को जन्म

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर फिर प्रेग्नेंट हुईं, ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा के साथ उनका प्यार और शादी का रिश्ता सोशल मीडिया पर चर्चा में. फरवरी तक कपल अपने छठे बच्चे का स्वागत करेंगे.

भूपेंद्र चौधरी

• 12:29 PM • 07 Dec 2025

follow google news

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा और पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की जिंदगी फिर से सुर्खियों में है. दो साल पहले ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया से शुरू हुए उनके इस रिश्ते ने अब एक नया मोड़ लिया है. सोशल मीडिया पर हाल ही में कपल ने एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने ऐलान किया कि सीमा जल्द ही अपने छठे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. फिलहाल उनका सातवां महीना चल रहा है और फरवरी तक वो अपने छठे और सचिन के दूसरे बच्चे को जन्म देंगी. यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया और स्थानीय समुदाय में चर्चा का नया कारण भी बन गई है.

यह भी पढ़ें...

सीमा हैदर की भारत आने की कहानी

करीब दो साल पहले सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा आई थीं. उसने दावा किया था कि उसने ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म PUBG के जरिए सचिन मीणा से दोस्ती की और बाद में ये दोस्ती प्यार में बदल गई. सचिन के साथ रहने और शादी करने के लिए ही वह भारत आई थी. 

सीमा और सचिन ने नेपाल में शादी की और इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर साझा की थी. सीमा के भारत आने के बाद यह मामला अंतरराष्ट्रीय मीडिया तक चर्चा का विषय बन गया था और सुरक्षा एजेंसियों ने भी उससे पूछताछ भी की थी. 

सीमा के परिवार की जानकारी

सीमा हैदर के कुल पांच बच्चे हैं. उनके चार बच्चे पहले पति गुलाम हैदर से हैं और पाकिस्तान में रहते थे. भारत आने के बाद उनकी एक बेटी मीरा, सचिन मीणा के साथ पैदा हुई. अब सीमा फिर प्रेग्नेंट हैं और उनका छठा बच्चा जल्द ही जन्म लेने वाला है.

सीमा ने वीडियो में बताया कि वह फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ हैं और हाल ही में डॉक्टर से रूटीन चेकअप भी करवा कर आई हैं. दोनों ने आने वाले बच्चे को लेकर खुशी जाहिर की और बताया कि यह सचिन मीणा का दूसरा बच्चा होगा.

यह भी पढ़ें: मंदिर के अंदर ही पुजारी विशाल कुशवाहा को जीजा-साले ने मिलकर मार डाला, झांसी का ये मामला चौंका देगा

    follow whatsapp