ग्रेटर नोएडा के निक्की भाटी हत्यकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. कथित तौर पर दहेज के लिए जलाकर मार दी गई निक्की को इंसाफ दिलाने के लिए देशभर से आवाजें उठ रही हैं. इस खौफनाक मामले ने एक बार फिर दहेज के लिए होने वाली प्रताड़नाओं को लेकर बहस तेज कर दी है कि क्या कानून की सख्ती पर दहेज लोभियों को रोक नहीं पा रही है. इस बीच निक्की हत्याकांड में एक के बाद एक नई जानकारियां सामने आ रही हैं. यूपी Tak को निक्की हत्याकांड के बाद दर्ज हुई FIR मिली है. ये FIR निक्की की बड़ी बहन कंचन ने दर्ज कराई है. आपको बता दें कि कंचन और निक्की की शादी एक साथ एक ही घर में दो सगे भाइयों से हुई थी. कंचन ने ही निक्की का जलते हुए वीडियो भी रिकॉर्ड किया था.
ADVERTISEMENT
आइए आपको बताते हैं कि इस FIR में कंचन की ओर से पुलिस को क्या-क्या शिकायत दर्ज कराई गई है.
FIR 22 अगस्त को दर्ज कराई गई है. इसमें कंचन लिख रही हैं कि वो रोहित भाटी (निक्की के पति विपिन का बड़ा भाई) की पत्नी हैं औऱ कासना के सिरसा गांव की रहने वाली हैं. FIR में आगे लिखा है, 'मेरी और मेरी छोटी बहन निक्की W/O विपिन की शादी 09.12.2016 को हुयी थी. दोनों बहनों की शादी हिंदू रीति रिवाज से बिना दान दहेज की थी. ससुराल में सास दया W/O सत्यवीर व विपिन इन दोनो ने वे मेरी सास के हाथों में ज्वलनशील पदार्थ लेकर विपिन के हाथों में पकड़ाया व विपिन ने मेरी बहन के ऊपर डाल दिया. जब मैंने इसका विरोध किया तो मेरे साथ भी मारपीट की. इस दौरान मेरा पति रोहित व मेरी सास दया और ससुर सत्यवीर भी थे. घटना के समय करीब लगभग शाम 5.30 दिनांक 21.8.25 थी. सीरियस स्थिति में मैं अपनी बहन को पड़ोसी की मदद से फोर्रिटस हास्पिटल ले गई. वहां से सीरियस स्थिति मे सफदरंजग हास्पिटल नई दिल्ली के लिए ऐफर किया गया. वहां पर मेरी बहन की मृत्यू हो गई.'
(नोट: यहां पर FIR की बातों को ज्यों का त्यों लिखा गया है. सिर्फ भाषाई अशुद्धियों को ठीक किया गया है.)
निक्की मर्डर केस की अबतक की डिटेल ये रही
आपको बता दें कि यूपी पुलिस ने सोमवार तक निक्की मर्डर केस में नामजद चारों आरोपियों उसके पति विपिन, सास दयावती, ससुर सतवीर भाटी और जेठ रोहित भाटी को अरेस्ट कर लिया है. 21 अगस्त को कासना के सिरसा में 26 साल की निक्की भाटी को कथित तौर पर जलाकर मार दिया गया था. मौके पर मौजूद निक्की की बड़ी बहन कंचन ने इस खौफनाक कांड का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया था. फिलहाल पुलिस इस मामले में सारे एंगल से जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
