UP News: निक्की मर्डर केस लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. इस हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. आरोप है कि निक्की के पति विपिन भाटी ने अपने मासूम बेटे के सामने अपनी पत्नी निक्की को जला डाला. इस केस में पुलिस ने विपिन का हाफ एनकाउंट भी किया था. इसी के साथ अब पुलिस ने निक्की के जेठ, सास-ससुर को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
निक्की के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही निक्की और उसकी बहन कंचन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. परिवार का कहना है कि शादी के समय 35 लाख रुपये और स्कॉर्पियो-बुलेट दी गई थी. मगर अब विपिन मर्सिडीज कार और 60 लाख रुपये की मांग कर रहा था. इसको लेकर ही निक्की को मार दिया गया.
इसी बीच निक्की की सगी बड़ी बहन और उसकी जेठानी कंचन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हुई है. दरअसल निक्की और कंचन की शादी एक ही घर में हुई थी. कंचन की शादी विपिन के बड़े भाई के साथ हुई थी. कंचन ने ही अपनी आंखों के सामने निक्की को जलते हुए देखा था और इसकी वीडियो बनाई थी. निक्की हत्याकांड के बाद कंचन लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही है.
इंस्टाग्राम पर एक्टिव हुई कंचन भाटी
निक्की की मौत के बाद कंचन लगातार इंस्टाग्राम पर सक्रिय है. इस घटना के बाद से कंचन अभी तक इंस्टाग्राम पर 30 से अधिक पोस्ट कर चुकी है. 8 से अधिक पोस्ट कंचन ने खुद की है जबकि अन्य पोस्टों को कंचन ने रीपोस्ट किया है.
बता दें कि निक्की हत्याकांड के बाद से कंचन केफॉलोअर्स की संख्या में तेजी के साथ बढ़ी है. पिछले 3 दिनों में ही कंचन के 14 हजार से अधिक फॉलोअर्स बढ़े हैं. बता दें कि कंचन का इंस्टाग्राम अकाउंट मेकओवर बाई कंचन के नाम से है. घटना के समय कंचन के फॉलोअर्स 49 हजार थे. मगर अब कंचन के फॉलोअर्स 63 हजार से अधिक हो गए हैं.
कंचन अपने पोस्ट्स में निक्की को इंसाफ दिलवाने की बात करती नजर आ रही है. इसी के साथ वह अपनी बहन निक्की को भी याद करती हुई दिखाई दे रही है.
ADVERTISEMENT
