सुमित, लवकुश, रिहान और मोनू ठाकुर…ग्रेटर नोएडा के ये 4 दोस्त रील बनाने के लिए निकले, फिर हुई दर्दनाक घटना

UP News: सुमित, लवकुश, रिहान और मोनू ठाकुर, ग्रेटर नोएडा के ये 4 दोस्त एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए. ये अपने घरों से रील बनाने के लिए निकले थे. एक ही बाइक पर सवार थे. फिर दर्दनाक कांड हुआ.

Greater Noida news

अरुण त्यागी

26 Aug 2025 (अपडेटेड: 26 Aug 2025, 10:10 AM)

follow google news

Noida News: ग्रेटर नोएडा के रहने वाले 4 दोस्तों को रील बनाने का शौक था. मगर उनका ये ही शौक उनकी जान ले लेगा, इसका अंदाजा उन्हें कभी नहीं था. सुमित, लवकुश, रिहान और मोनू ठाकुर रील बनाने के लिए निकले. मगर फिर कभी जिंदा लौट के अपने घरों में नहीं जा पाए. दरअसल ये चारों बाइक से जा रहे थे. तभी कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही इन चारों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

एक ही बाइक पर सवार थे चारों

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव कुलेसरा पुस्ता रोड पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 4 किशोरों की जान चली गई. सभी मृतक दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. तभी सामने से आ रही वैगनआर कार से उनकी टक्कर हो गई. हादसे में घायल हुए चारों किशोरों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

16 से 18 साल के थे चारों दोस्त

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान सुमित, लवकुश, रिहान और मोनू ठाकुर के रूप में हुई है. सभी की उम्र 16 से 18 वर्ष के बीच है. मिली जानकारी के मुताबिक, चारों दोस्त सोमवार को बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. गांव कुलेसरा पुस्ता रोड पर अचानक सामने से आ रही वैगनआर कार (नंबर यूपी 16 सीआर 3293) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी और पायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उपचार के दौरान चारों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हादसे में शामिल कार को कब्जे में ले लिया है और कार चालक को हिरासत में ले लिया है. 

परिजनों में मचा कोहराम

मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. हादसे की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. इस दौरान परिजनों में कोहराम मच गया. इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. एक साथ चार युवा दोस्तों की मौत से हर कोई सकते में हैं. अभी तक ये साफ नहीं है कि चारों ने हेलमेट लगाया था या नहीं.

पुलिस ने ये बताया

इस हादसे की जानकारी देते हुए सेंट्रल नोएडा डीसीपी ने बताया, हादसे में 4 युवकों की मौत हुई है. गाड़ी चालक हिरासत में है. कार जब्त कर ली गई है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.

    follow whatsapp