नोएडा में नुरुल्लाह हैदर ने पत्नी आसमा की हथोड़े से वार कर ली जान, मर्डर करने की ये खौफनाक वजह आई सामने

Noida Crime News: नोएडा के सेक्टर-15 में दिल दहलाने वाली घटना: सॉफ्टवेयर इंजीनियर आसमा खान की उनके पति नुरुल्लाह हैदर ने शुक्रवार को हथौड़े से हत्या कर दी. अवैध संबंधों के शक में आरोपी ने जुर्म कबूल किया. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है और पोस्टमॉर्टम कराया गया है.

Noida Crime News

भूपेंद्र चौधरी

05 Apr 2025 (अपडेटेड: 05 Apr 2025, 11:49 AM)

follow google news

Noida Crime News: नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र स्थित सेक्टर-15 में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला की शुक्रवार को उसके पति ने कथित तौर पर हथौड़े से वार करके हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध है, इसलिए उसने एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, शव का पोस्टमॉर्टम भी कराया गया है. 

यह भी पढ़ें...

ये है पूरा मामला

डीसीपी रामबदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को वारदात की सूचना मृतका के बेटे द्वारा डायल 112 के माध्यम से दी गई. सूचना मिलते ही थाना फेस-1 पुलिस टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. मृतका की पहचान 42 वर्षीय आसमा खान के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम नुरुल्लाह हैदर (55 वर्ष) है, जो कि सी-154, सेक्टर-15 में रहता था.  पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. 

आरोपी ने पुलिस से ये कहा 

डीसीपी रामबदन सिंह ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी पति ने पुलिस को बताया है कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था इसलिए उसने वारदात को अंजाम दिया है.  डीसीपी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें: देवर विशाल के साथ रहने लगी थी इटावा की रोशनी, दोनों ने उठा लिया घातक कदम, अब उनके 3 माह के बच्चे का क्या होगा?

मृतका के जीजा ने क्या बताया?

मृतका के जीजा ने जानकारी देते हुए बताया कि 'मुझे आसमा की बेटी ने सुबह सूचना दी. इनकी आपस में कई दिनों से लड़ाई चल रही थी. लेकिन हमें उम्मीद नहीं थी कि इस तरह का कदम उठा लिया जाएगा. हथौड़ा से मार कर मौत के घाट उतारा गया है.' 

    follow whatsapp