धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में SI की मौजूदगी में महिला को बैरिकेडिंग के ऊपर से फेंका, हुआ ये एक्शन

ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दरबार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि…

भूपेंद्र चौधरी

13 Jul 2023 (अपडेटेड: 13 Jul 2023, 11:44 AM)

follow google news

ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दरबार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स एक महिला को बैरिकेडिंग के ऊपर से फेंक रहा है. इस दौरान वहां पर एक सब इंस्पेक्टर मूकदर्शक बना हुआ था. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले में थाना सूरजपुर में एक एफआईआर दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें...

वीडियो में दिख रहे सब इंस्पेक्टर रमाशंकर को निलंबित किया गया है. मौजूदा समय में सब इंस्पेक्टर रमाशंकर आईजीआरएस में तैनात हैं. वहीं, आरोपी शख्स की पहचान करने में पुलिस जुटी है.

दरबार में कई भक्त हो गए थे बेहोश

बुधवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दरबार लगाया था. इस दिव्य दरबार में लाखों की संख्या में भीड़ पहुंच गई थी. कई लोग भीड़ के कारण बेहोश हो गए थे, तो कई भीड़ में दबने से घायल हो गए थे. डिपो मेट्रो स्टेशन पर इतनी भीड़ हो गई कि प्रशासन ने मेट्रो का गेट बंद कर दिया गया था, जिस वजह से मेट्रो के नीचे लंबे लाइन लग गई और वहां पर अफरातफरी मच गई थी.

डीसीपी सेंट्रल अनिल यादव ने बताया था कि आज बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार का आयोजन था, जिसमे अत्यधिक भीड़ आ गई थी. गर्मी और उमस के कारण कुछ महिलाएं और बुजुर्ग असहज हो गए थे, किसी तरह की भगदड़ नहीं मची है और न ही किसी को करंट लगा है. सभी लोगों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया था, जिन्हें डॉक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया है. एक फोटो वायरल हुआ है, जिसमें महिला के खून निकल रहा है और महिला को करंट नहीं लगा है. शांति व्यवस्था कायम है.

    follow whatsapp