इन 2 वजहों से सीमा हैदर को नहीं जाना होगा पाकिस्तान, जानिए क्यों मिली है ये रियायत

Seema Haider news: सीमा हैदर को पाकिस्तान न भेजने के पीछे भारतीय पति से विवाह और मातृत्व जैसे मानवीय कारण बताए गए हैं. जानिए वकील ने सरकार के आदेश पर क्या तर्क दिया.

Seema Haider may not be deported to Pakistan

संतोष शर्मा

• 05:31 PM • 28 Apr 2025

follow google news

Seema Haider news: भारत सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं और सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का निर्देश दिया है. लेकिन इस सख्त फैसले के बीच सीमा हैदर को एक बड़ी राहत मिलती दिख रही है.

यह भी पढ़ें...

सीमा हैदर क्यों नहीं जाएंगी पाकिस्तान?

दरअसल, सीमा हैदर को दो बड़ी वजहों से पाकिस्तान वापस नहीं भेजा जा रहा है. पहली वजह यह है कि सीमा ने भारत में हिंदू रीति-रिवाज से सचिन मीणा से विवाह किया है और भारतीय जीवन में पूरी तरह से समाहित हो चुकी हैं. दूसरी अहम वजह यह है कि सीमा ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम भारती मीणा रखा गया है.

इसके अलावा, सीमा हैदर की भारतीय नागरिकता से जुड़ी याचिका भारत सरकार और राष्ट्रपति के पास लंबित है. जब तक इस पर अंतिम निर्णय नहीं आ जाता, तब तक सीमा को पाकिस्तान वापस भेजने का सवाल ही नहीं उठता.

मैं बेटी पाकिस्तान की थी पर बहू भारत की हूं...सीमा हैदर नहीं जाना चाहती Pak, कर रही ये अपील

सीमा हैदर ने खुद लगाई थी पीएम मोदी और सीएम योगी से गुहार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सीमा हैदर ने कहा, 'मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब भारत की बहू हूं. मैं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करती हूं कि मुझे भारत में रहने दिया जाए.' 

सीमा के वकील एपी सिंह ने भी दावा किया है कि सीमा अब पाकिस्तान की नागरिक नहीं रही. उन्होंने कहा, "सीमा ने भारतीय नागरिक सचिन मीणा से शादी की है और अब उसकी नागरिकता उसके पति से जुड़ी हुई है. इसलिए भारत सरकार की ओर से पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने का आदेश सीमा पर लागू नहीं होना चाहिए."

पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सख्त आदेश

पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में निर्णय लिया था कि भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा 27 अप्रैल से रद्द कर दिए जाएंगे. सिर्फ मेडिकल वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को 30 अप्रैल तक का समय दिया गया है. इस कार्रवाई के तहत शॉर्ट टर्म वीजा वाले सभी पाकिस्तानी नागरिकों को पहले ही वापस भेजा जा चुका है.

ये भी पढ़ें: लप्पू सा सचिन कहकर वायरल हुईं मिथिलेश भाटी फिर आईं सामने, इस बार सीमा हैदर पर कह दी चौंकाने वाली बात

2023 में नेपाल के रास्ते भारत आई थी सीमा हैदर

सीमा हैदर ने 2023 में पाकिस्तान के कराची से निकलकर नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश किया था. वह अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में सचिन मीणा के साथ रहने लगीं. दोनों की पहचान साल 2019 में ऑनलाइन गेम के जरिए हुई थी. जुलाई 2023 में भारतीय एजेंसियों ने सीमा को पकड़ा था, लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई थी.  फिलहाल, सीमा हैदर और सचिन मीणा ग्रेटर नोएडा में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं और भविष्य की स्थायी नागरिकता के इंतजार में हैं.

    follow whatsapp