UP News: देश में एक बार फिर कोरोना यानी कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना ने एक बार फिर लोगों को डराना शुरू कर दिया है. देश के कई हिस्सों से कोविड के नए मामले सामने आ रहे हैं. यहां तक की कोरोना से मौतों के केस भी सामने आए हैं.
ADVERTISEMENT
इसी बीच यूपी के नोएडा में कोरोना यानी कोविड-19 ने एक बार फिर पैर पसारना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मौजूदा समय में नोएडा में कोरोना के 19 एक्टिव केस हैं. इनमें 11 महिलाएं और 8 पुरुष कोरोना संक्रमित हैं.
मास्क और सैनिटाइजर का करें इस्तेमाल- नोएडा स्वास्थ्य विभाग
जिला स्वास्थ्य विभाग सभी मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुटा हुआ है. सभी मरीजों में माइल्ड लक्षण ही देखने को मिले हैं और अभी तक जिले में कोई गंभीर केस सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वह मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. इसी के साथ प्रशासन ने फैसला लिया है कि जिला अस्पताल में एंटीजन टेस्टिंग के लिए कैंप लगाया जाएगा और मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब भेजे जाएंगे.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में 4 महीने के बच्चे को हुआ कोरोना! यूपी में जानिए कोविड-19 का अभी क्या है हाल
डिप्टी सीएमओ ने ये बताया
इस पूरे मामले पर डिप्टी सीएमओ डॉ. टिकम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, आज हमारे यहां कुल 19 एक्टिव कोविड के केस हैं. सभी को माइल्ड लक्षण यानी सामान्य जुकाम है. पैनिक यानी डरने की कोई जरूरत नहीं है. सभी संक्रमित लोग होम आइसोलेशन में हैं और हमारी टीम लगातार उनसे बात कर रही है. जिला अस्पताल में लगातार टेस्टिंग की जा रही है.
ADVERTISEMENT
