प्राइवेट स्कूल की गजब गुंडागर्दी! फीस लेट होने पर गार्डों ने पिता को पीटा, बेटा बना लिया बंधक, ये मामला हिला डालेगा

UP News: यूपी के ग्रेटर नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां प्राइवेट स्कूल की गजब गुंडागर्दी ने लोगों को चौंका दिया है.

Noida news

अरुण त्यागी

• 08:57 AM • 09 Aug 2025

follow google news

Noida News: ग्रेटर नोएडा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां बच्चे की स्कूल फीस जमा नहीं करने पर, उसके पिता पर जानलेवा हमला किया गया है. आरोप है कि स्कूल के गार्डों ने पिता के साथ जमकर मारपीट की है. अब पुलिस ने इस मामले में सख्त एक्शन लिया है.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

ये पूरा मामला दनकौर रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक स्कूल से सामने आया है. आपको बता दे कि ग्रेटर नोएडा स्तिथ दनकौर कोतवाली क्षेत्र के पतलाखेड़ा गांव निवासी सीटू के साथ मारपीट की गई है.

पीड़िता का बेटा कक्षा 4 का छात्र है. वह रेलवे स्टेशन के पास स्थित पैराडायस स्कूल में पढ़ता है. पीड़ित का आरोप है कि मंगलवार को स्कूल से फोन आया कि उसके बच्चे की तबीयत खराब है. इसके बाद पीड़ित स्कूल पहुंचा. 

यहां गेट पर मौजूद स्कूल के सुरक्षा गार्डों ने उसको अंदर नहीं जाने दिया. इस दौरान पीड़ित ने कहा कि उसके बच्चे की तबीयत खराब है. स्कूल से फोन आया है. इसलिए वह अपने बच्चे को लेने आया है. 

‘फीस नहीं दी तो बेटे को नहीं ले जा सकते’

आरोप है कि सुरक्षा गार्ड ने कहा कि उसने अभी अपने बेटे की फीस जमा नहीं की है. इसलिए वह अपने बेटे को वहां से नहीं ले जा सकता. इस दौरान पीड़ित ने स्कूल के अंदर जाने की काफी कोशिश की. गार्ड से विनती की. मगर उसे अंदर जाने नहीं दिया गया.

इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. आरोप है कि वहां मौजूद 6 सुरक्षा गार्ड ने उसको जमकर लाकर लाठी-डंडों से पीटा. इस घटना से पीड़ित के हाथ और सिर समेत शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई हैं. 

पीड़ित का आरोप है कि उसके बेटे को कई घंटे तक स्कूल में बंधक बना कर रखा गया. शिकायत के बाद जब पुलिस पहुंची तो वह बच्चे को मुक्त करवाकर ले आई. इस मामले में पीड़ित ने पिता-पुत्र धर्मेंद्र और कुनाल समेत  के 6 कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. बता दें कि अब पीड़ित को पुलिस कार्रवाई का इंतजार. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

ये वीडियो देखिए

 

    follow whatsapp