बालकनी में खड़ी महिला को अश्लील इशारे करने लगा युवक... नोएडा के सेक्टर 51 में होटल के बाहर शर्मनाक नजारा

नोएडा को कितना भी सुरक्षित बनाने का दावा किया जाए लेकिन रोजाना हो रही यहां अजीबोगरीब वारदातें इसपर सवालिया निशान लगा रही हैं. इसी क्रम में एक और आपत्तिजनक हरकत और गुंडई का मामला सामने आया है.

Noida News

भूपेंद्र चौधरी

22 Oct 2025 (अपडेटेड: 22 Oct 2025, 10:36 AM)

follow google news

नोएडा को कितना भी सुरक्षित बनाने का दावा किया जाए लेकिन रोजाना हो रही यहां अजीबोगरीब वारदातें इसपर सवालिया निशान लगा रही हैं. इसी क्रम में एक और आपत्तिजनक हरकत और गुंडई का मामला सामने आया है. इस मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कुछ युवक एक होटल के बाहर लाठी-डंडे लेकर जमकर हंगामा करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में युवक अपने चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए हैं. एक युवक होटल की बालकनी में खड़ी महिला को अश्लील इशारा भी कर रहा है. महिला और उसके साथियों को गंदी-गंदी गालियां भी दी जा रही हैं. वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. मामला थाना सेक्टर 49 इलाके का है.

यह भी पढ़ें...

पूरी घटना नोएडा के थाना सेक्टर 49 इलाके के सेक्टर-51 स्थित एक होटल के बाहर की है. बताया जा रहा है कि विवाद में शामिल दोनों पक्ष एक-दूसरे के पहले से परिचित हैं. कुछ दिन पहले भी उनके बीच झगड़ा हुआ था. दिवाली की रात करीब 2 बजे पीड़ित पक्ष का एक युवक अपनी महिला मित्र और दोस्त के साथ होटल में खाना खाने पहुंचा था. इसी दौरान दूसरे पक्ष के युवक भी वहां आ गए. पहले दोनों ने एक-दूसरे को दिवाली की बधाई दी, लेकिन थोड़ी ही देर में बात विवाद में बदल गई. 

इसके बाद पीड़ित युवक अपनी महिला मित्र के साथ होटल के कमरे में चला गया. यहां उसके दूसरे दोस्त भी ठहरे हुए थे. तभी दूसरा पक्ष दर्जनों युवकों के साथ होटल तक पहुंच गया और नीचे लाठी-डंडे लेकर खड़ा हो गया. युवकों ने होटल के बाहर गाली-गलौज की और ऊपर बालकनी में खड़ी महिला को अभद्र इशारे करने लगे. महिला ने अपने मोबाइल फोन में पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया. 

यही वीडियो अब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ कर रही है. साथ ही अन्य युवकों की पहचान की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में गार्ड राजकुमार यादव के साथ गजब ज्यादती.. महिला ने थप्पड़ों से पीटा, कॉलर पकड़ धकेला

 

    follow whatsapp