नोएडा लिफ्ट हादसा : अस्पताल में जिंदगी की जंग हारे चार और मजदूर, 8 हुई मरने वालों की संख्या

Uttar Pradesh News : ग्रेटर नोएडा आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन बिल्डिंग के लिफ्ट हादसे में 4 और मजदूरों की मौत हो गई है.…

अरुण त्यागी

16 Sep 2023 (अपडेटेड: 16 Sep 2023, 08:44 AM)

follow google news

Uttar Pradesh News : ग्रेटर नोएडा आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन बिल्डिंग के लिफ्ट हादसे में 4 और मजदूरों की मौत हो गई है. शुक्रवार को हादसे में बाद 4 मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि शनिवार सुबह चार और घायल मजदूरों की मौत हो गई है. इस हादसे में अबतक कुल 8 मजदूरो की मौत हो गई है. वहीं मजदूरों के परिजन अस्पताल के बाहर खड़े है, भारी संख्या में पुलिस बल को भी अस्पताल में तैनात किया गया है. एसीपी और एडीसीपी भी अस्पताल में मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें...

चार और मजदूरों की हुई मौत

बता दें कि शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के आम्रपाली के निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट से पैसेंजर लिफ्ट में सवार होकर ऊपर जा रहे थे. अचानक लिफ्ट टूट गई और लिफ्ट नीचे आ गिरा. लिफ्ट में सवार 9 मजदूर बुरी तरह घायल हो गए. किसी तरह साइट पर काम कर रहे मजदूर सभी मजदूरों को अस्पताल लेकर पहुचे जहां डॉक्टरों ने चार मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. वहीं 5 गंभीर रूप से घायल मजदूरों का ICU में इलाज शुरू हो गया. वहीं इलाज के दौरान आज 4 और मजदूरों की मौत हो गयी है. जबकि एक घायल मजदूर अभी भी जिदंगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है. इस मामले में मृतकों को 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है. 20 लाख रुपये NBCC और 5 लाख रुपये कोर्ट रिसीवर की तरफ से मृतक के परिजनों को दिया जाएगा.

25 लाख मुआवजे का ऐलान

वहीं अस्पताल में पहुंचे मृतक मजूदरों के परिजनों ने मीडिया से बात करते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. साथ ही 25 लाख के मुआवजे पर कहा कि उन्हें मुआवजे की जानकारी नहीं है लेकिन वो परिवार के लिए 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है. साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

इस मामले में अबतक नोएडा पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बिसरख थाना इंचार्ज अनिल कुमार ने जीएम गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन और GM NBCC सहित 9 लोगो के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने धारा 304, 308, 337, 338, 287, 34 और दंडविधि अधिनियम सेक्शन 7 में मुकदमा दर्ज किया है. लेकिन बड़ी बात यह है कि 8 मजदूरों की मौत होने का बावजूद अबतक किसी को भी पुलिस के द्वारा इस मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया है.

    follow whatsapp