बरेली की शादी में खाने को लेकर हुआ ऐसा बवाल कि साले ने जीजा का पेट ही फाड़ डाला

बरेली के बहेड़ी इलाके में शादी के दौरान हुए मामूली झगड़े ने खून-खराबे का रूप ले लिया जब साले ने अपने ही जीजा की चाकू से हत्या कर दी. तीनों आरोपी पहले से बाहर घात लगाए बैठे थे और जैसे ही मृतक बाहर निकला, उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

Bareilly News: बरेली के बहेड़ी इलाके में शादी का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया जब साले ने अपने ही जीजा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. बात सिर्फ इतनी थी कि खाना खाने का दौरान जीजा और साले में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि साले ने अपने ही जीजा के खून का प्यासा हो गया. चंद मिनट पहले तक जहां बैंड-बाजे और हंसी-खुशी का माहौल था, वहीं देखते ही देखते चीख-पुकार और मातम छा गया. मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि साले ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर जीजा का खून कर दिया. यह घटना पूरे मोहल्ले में सनसनी फैलाने वाली साबित हुई.

यह भी पढ़ें...

खाने के दौरान हुई कहासुनी

जानकारी के अनुसार, बीती रात अनवार के बेटे जलीस की शादी मधुर मिलन बैंक्विट हॉल में हो रही थी. परिवार के लोग और रिश्तेदार समारोह में शामिल थे. इसी दौरान मृतक शानू उर्फ शोएब और आरोपी जुनैद के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. हालांकि, परिवार ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया था, लेकिन तनाव बना रहा.

हॉल से बाहर निकलते ही हुआ हमला

परिजनों का आरोप है कि शादी समारोह के बाद जैसे ही शोएब हॉल से बाहर निकला, जुनैद अपने भाई शकील और सगीर के साथ वहां पहले से मौजूद था. आरोप है कि तीनों ने मिलकर शोएब पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमला इतना खतरनाक था कि शोएब का पेट तक फाड़ दिया गया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

मृतक के भाई ने दर्ज कराया मुकदमा

मृतक के भाई मोहम्मद जुल्फिकार ने इस मामले में नूरी नगर मोहल्ले के रहने बाले निवासी जुनैद, शकील और सगीर पुत्र कदीर अहमद के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. परिजनों का आरोप है कि आरोपी पहले से ही बारात घर के बाहर घात लगाए बैठे थे और मौका पाते ही उन्होंने शोएब की बेरहमी से हत्या कर दी.

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि, “थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि शादी समारोह में शोएब और जुनैद के बीच झगड़ा हुआ था. इसी दौरान शोएब पर चाकू से हमला कर दिया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.”

परिजनों का दर्द

मृतक के भाई मोहम्मद जुल्फिकार ने कहा कि “बारात में झगड़ा हो गया था लेकिन मामला शांत हो गया था. हमें अंदाजा भी नहीं था कि तीनों लोग बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही मेरा भाई बाहर निकला, उस पर हमला कर दिया. शादी मेरे छोटे भाई के साले की थी, लेकिन खुशियां मातम में बदल गईं.”

यह भी पढ़ें: 'हैदरी दल बरेली' के पीछे का मास्टरमाइंड अकबर अली खूब चालाकी कर रहा था, जब पकड़ाया तो सारे गुनाह कबूल कर बैठा

    follow whatsapp