2 बच्चों का बाप था आलम... लड़की को फंसाने के लिए बना प्रेम सिंह, लंबे समय तक किया शारीरिक शोषण फिर ये हुआ 

Bareilly News: बरेली में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है. एक युवक ने अपना नाम 'प्रेम सिंह' बताकर युवती को फंसाया और उसका शारीरिक शोषण किया. जानें कैसे यह शादीशुदा और दो बच्चों का पिता आलम निकला.

(सांकेतिक तस्वीर)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक बार फिर 'लव जिहाद' का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के थाना इज्जतनगर क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण किया गया. पीड़िता का आरोप है कि युवक ने अपनी पहचान और धर्म छिपाकर पहले उससे दोस्ती की, फिर भरोसे में लेकर उसे धोखा दिया. जब उसकी सच्चाई सामने आई तो उसने धमकी देनी शुरू कर दी. फिलहाल, युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

यह भी पढ़ें...

पीलीभीत से आकर फंसी प्रेमजाल में

बताया जा रहा है कि पीड़िता युवती पीलीभीत की रहने वाली है, जो बरेली के इज्जतनगर में किराए पर रहती थी और एयरफोर्स गेट के पास एक कैफे में काम करती थी. पुलिस को दिए बयान में युवती ने बताया कि उसे यह नहीं मालूम था कि कैफे का मालिक हाफिजगंज के रहने वाला आलम है. दरअसल, आलम ने अपनी पहचान छिपाकर ही उसे नौकरी दी थी, जिस पर विश्वास करके युवती ने काम करना शुरू कर दिया.

आलम बन गया 'प्रेम सिंह', फिर किया शोषण

पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि नौकरी के दौरान आलम ने खुद को अविवाहित और प्रेम सिंह नाम का हिंदू युवक बताया. उसने युवती से नजदीकियां बढ़ाईं और उसे बिजनेस पार्टनर बनाने का झांसा दिया. दोस्ती गहरी होने पर उसने युवती से प्यार का इजहार किया और शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान, वह अपनी असली पहचान, नाम और धर्म को लगातार छुपाता रहा और युवती को धोखे में रखकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसाए रखा.

दो बच्चों का पिता और शादीशुदा निकला आलम

युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि इस दौरान आलम ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. एक दिन उसे पता चला कि न तो वह अविवाहित है और न ही उसका नाम प्रेम सिंह है. उसका असली नाम आलम है और वह हिंदू नहीं मुस्लिम है. यह जानकर युवती के पैरों तले से जमीन खिसक गई. आलम पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता भी है, लेकिन यह बात उसने युवती से छुपाकर रखी थी.

गर्भवती होने पर कराया गर्भपात

इस रिलेशनशिप के दौरान, युवती कई बार गर्भवती भी हुई. मगर हर बार आलम ने उसे निजी अस्पताल में जाकर जबरन गर्भपात कराने पर मजबूर किया. जब भी युवती शादी की बात करती, वह टालमटोल करता रहा और यह भरोसा दिलाता रहा कि जल्द ही शादी करेगा. जब आलम की पूरी सच्चाई सामने आई और युवती ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो उसने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद, युवती ने हिम्मत करके पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी हैं.

थाना इज्जतनगर के पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमें एक महिला की तहरीर मिली है. एक व्यक्ति ने पहचान छिपाकर उसके साथ रिलेशनशिप में था और धोखाधड़ी की. वह पहले से ही शादीशुदा और दो बच्चों का पिता था. इस पूरे मामले में धोखाधड़ी और पहचान छिपाकर किए गए कृत्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. जो भी सबूत और गवाह मिलेंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी."

    follow whatsapp