Agra News: आगरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां आईफोन की चाहत ने स्कूल में पढ़ने वाले दो नाबालिग लड़कों को लुटेरा बना दिया. जिले में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति से चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया. बता दें कि ताजगंज पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस केस को सुलझा लिया और दो नाबालिग लड़कों को हिरासत में ले लिया है.
ADVERTISEMENT
कैसे रची गई लूट की साजिश?
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित रोज सुबह जोगेन्द्र पार्क में टहलने जाया करता था. शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे जब वह पार्क के पास पहुंचा, तभी बाइक पर सवार दो लड़कों ने पीछे से झपट्टा मारा और सोने की चेन लेकर फरार हो गए. मामला सामने आते ही पुलिस हरकत में आई.
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने क्या बताया?
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि ताजगंज थाने की पुलिस और सर्विलांस टीम ने मिलकर जांच की और 11 जुलाई की दोपहर दोनों नाबालिगों को रिसीपी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने कई दिन तक टारगेट पर नजर रखी थी. वारदात के बाद छीनी गई चेन अपने मामा प्रवेश उर्फ महेन्द्र सिंह को सौंप दी, जिसने उन्हें 1.92 लाख रुपये दे दिए.
फिर खरीदा iPhone खरीदा, पैसा उड़ाया
लड़कों ने इस पैसे से एक महंगा आईफोन खरीदा और बाकी रकम दोस्तों पर खर्च कर दी. पुलिस ने छापा मारकर आईफोन, ₹1.72 लाख कैश और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक को भी बरामद कर लिया है.
क्या कार्रवाई हुई?
पुलिस ने प्रवेश के खिलाफ बीपीए अधिनियम की धारा 317(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. डीसीपी सिटी का कहना है कि सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से दो नाबालिकों को पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें: न्यूड वीडियो, शराब के नशे में संबंध... लखनऊ के नाजिल ने इस लड़की के जीवन को नर्क बना दिया
ADVERTISEMENT
