भारतीय महिला क्रिकेटर और यूपी पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात दीप्ति शर्मा के साथ लाखों की धोखाधड़ी और चोरी का मामला सामने आया है. दीप्ति के साथ धोखाधड़ी का आरोप उनकी साथी खिलाड़ी और दोस्त आरुषि पर लगाया गया है. दीप्ति के भाई सुमित शर्मा की शिकायत पर थाना सदर में क्रिकेटर आरुषि गोयल और उसके माता-पिता के खिलाफ करीब 30 लाख रुपये की ठगी और चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है.
ADVERTISEMENT
क्रिकेटर और यूपी पुलिस में डीएसपी दीप्ति शर्मा और आरुषि गोयल की दोस्ती क्रिकेट मैदान पर हुई थी. आरुषि गोयल आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर लोअर डिवीजन क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं. दोनों एक ही टीम में खेलते हुए करीबी दोस्त बन गईं और यह दोस्ती धीरे-धीरे पारिवारिक रिश्तों में बदल गई. दीप्ति ने आरुषि और उनके परिवार पर भरोसा किया और दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना भी था. लेकिन इस भरोसे का गलत फायदा उठाया गया.
पुलिस के अनुसार, आरुषि के माता-पिता ने दीप्ति से निजी जरूरतों का हवाला देकर दो साल में अलग-अलग तारीखों पर करीब 25 लाख रुपये उधार लिए. हर बार दीप्ति को आश्वासन दिया गया कि पैसे जल्द लौटा दिए जाएंगे. लेकिन जब समय बीता और पैसे वापस नहीं आए तो दीप्ति ने पैसे मांगने शुरू किए. इसके जवाब में आरुषि और उनके माता-पिता ने न केवल टालमटोल की, बल्कि दीप्ति के साथ अभद्र व्यवहार भी किया. इस विश्वासघात से आहत दीप्ति ने आरुषि को आगरा में राजेश्वर मंदिर के पास बने उनके फ्लैट पर आने से मना कर दिया.
मामला यहीं नहीं रुका. 22 अप्रैल 2025 को जब दीप्ति विदेश में थीं तब आरुषि ने चोरी-छिपे उनके फ्लैट में प्रवेश किया. पुलिस जांच के अनुसार, आरुषि ने ताला तोड़कर फ्लैट में दाखिल हुई और सोने-चांदी के जेवर, ढाई हजार अमेरिकी डॉलर (लगभग 2.1 लाख रुपये), और अन्य कीमती सामान चुरा लिया. जाते-जाते उसने फ्लैट पर अपना ताला भी लगा दिया ताकि चोरी का पता न चले. अगले दिन 23 अप्रैल को आरुषि ने दीप्ति को कॉल कर दावा किया कि उसका कुछ सामान फ्लैट में छूट गया है जिसे निकालने के लिए वह ताला खोलना चाहती है.
दीप्ति ने अपने भाई सुमित शर्मा को फ्लैट भेजा. लेकिन ताला आरुषि के पास होने के कारण वह खोला नहीं जा सका. सुमित को शक हुआ और उन्होंने पड़ोसियों से पूछताछ की जिससे पता चला कि आरुषि एक दिन पहले फ्लैट से सामान निकाल चुकी थी. इस खुलासे के बाद सुमित ने थाना सदर में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आरुषि गोयल व उनके माता-पिता के खिलाफ धोखाधड़ी चोरी और अमानत में खयानत के तहत मुकदमा दर्ज किया.
थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया, 'यह मामला गंभीर है क्योंकि इसमें विश्वास का दुरुपयोग और चोरी दोनों शामिल हैं. हमने दीप्ति शर्मा के फ्लैट से सबूत जुटाए हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. आरुषि और उनके माता-पिता से पूछताछ की जाएगी, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.'
ADVERTISEMENT
