11 देशों की सुंदिरयां जब आगरा के ताजमहल पहुंचीं तो क्या हुआ इनके साथ?

मिस टीन अर्थ 2025 की 11 देशों की सुंदरियां ताजमहल पहुंचीं, जहां उन्होंने भारतीय संस्कृति और ताज की भव्यता को करीब से देखा. पर्यटकों में इन अंतरराष्ट्रीय मेहमानों को लेकर खासा उत्साह दिखा.

अरविंद शर्मा

• 03:23 PM • 08 Aug 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश में आगरा के विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का नज़ारा दुनियाभर की सुंदरियों के जमावड़े से और भी मनमोहक हो गया. आपको बता दें कि गुरुवार को मिस टीन अर्थ 2025 की 11 देशों की फाइनलिस्ट ताजमहल यहां पहुंचीं. इन सुंदरियों की मौजूदगी ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. स्पेन, मेक्सिको, फिलीपींस, भारत, नेपाल, नीदरलैंड, वियतनाम, कनाडा, कंबोडिया, क्यूबा और श्रीलंका से आईं ये प्रतिभागी ताज की भव्यता और भारत की समृद्ध संस्कृति से बेहद प्रभावित हुईं.

यह भी पढ़ें...

पर्यटकों की भीड़ सुंदरियों को देखने लगी

जैसे ही ये सुंदरियां ताजमहल के मुख्य द्वार से परिसर में दाखिल हुईं, उन्हें देखने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हर कोई इन अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के साथ सेल्फी और तस्वीरें लेने के लिए बेताब था. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच इन प्रतियोगियों ने ताजमहल की शानदार वास्तुकला, नाजुक पच्चीकारी और मुगल बादशाह शाहजहां और मुमताज महल की अमर प्रेम कहानी को नजदीक से जाना. इस खास मौके पर सभी सुंदरियों ने भारतीय पारंपरिक परिधान और आभूषण पहन रखे थे. यह एक तरह से उनके भारतीय संस्कृति के प्रति प्रेम को दर्शाता था.

ताज की भव्यता से मंत्रमुग्ध हुईं सुंदरियां

इस दौरे में भारत से मिस टीन अर्थ इंडिया खुशी यादव, मिस टीन यूनिवर्स इंडिया निरंजना तिवारी, मिस टीन इंटरनेशनल इंडिया दिव्या वाधवा, मिस टीन मल्टीनेशनल रुचि जाधव और मिस टीन दिवा फर्स्ट रनर-अप आरना चतुर्वेदी भी शामिल थीं. इन सभी ने मिलकर ताज के असली मकबरे और रखरखाव की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली. उन्होंने यमुना नदी के पार से दिखने वाले ताज के विहंगम दृश्य का भी खूब आनंद लिया. कंबोडिया की लखीना, क्यूबा की लिया रेयेस, नेपाल की प्रिंसेस मल्ला, स्पेन की सोफिया लोरेंटे, नीदरलैंड की ज़ांथे विट, वियतनाम की लिन्ह, कनाडा की मिशा, मेक्सिको की जोहाना गोंजालेज़, फिलीपींस की मेरिडिथ बोबाडीला और श्रीलंका की माविथी पुनसरानी ताजमहल की भव्यता को देखकर पूरी तरह से मंत्रमुग्ध हो गईं. इस यादगार पल को सभी ने अपने कैमरे में कैद किया.

यह भी पढ़े: मुरादाबाद में रामगंगा ने बहा दिया पुल, गांव और शहर में घुसा बाढ़ का पानी, लोगों से की जा रही ये अपील

    follow whatsapp