अपना घर बनाने या खरीदने का सपना हर किसी का होता है. ऐसे ही लोगों के लिए आगरा में अटलरपुरम टाउनशिप में प्लॉट खरीदने का शानदार मौका है. आगरा विकास प्राधिकरण की नई टाउनशिप 'अटलपुरम' में प्लॉट खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह योजना सभी आय वर्ग के लोगों के लिए होगी.प्लॉट का आवंटन खुली लॉटरी के जरिए होगा.आवेदन केवल ऑनलाइन जनहित पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन के साथ ₹1100 का शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा जो कि नॉन-रिफंडेबल होगा
ADVERTISEMENT
बता दें कि अटलपुरम योजना में आवासीय प्लॉट की कीमत 29,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय कर दी गई है. वहीं सार्वजनिक उपयोग के लिए आरक्षित भूमि (सड़क, पार्क आदि) 4,250 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की गई है और वाणिज्यिक भूखंड की कीमत 59,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की गई है. एडीए की वेबसाइट पर ऑनलाइन व्यवस्था शुरू होने के बाद से अटलपुरम योजना के लिए कुल 154 आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें से 92 को मंजूरी दी जा चुकी है बाकि शेष 62 आवेदनों पर प्रक्रिया जारी है.
कैसे करना होगा प्लॉट के लिए आवेदन
बता दें कि अटलपुरम टाउनशिप ग्वालियर हाईवे पर ककुआ और भांडई क्षेत्र में कुल 138 हेक्टेयर भूमि पर विकसित की जा रही है. पहले चरण में 46 हेक्टेयर भूमि पर तीन सेक्टर विकसित किए जाएंगे, जिनमें LIG (निम्न आय वर्ग), MIG (मध्यम आय वर्ग) और HIG (उच्च आय वर्ग) श्रेणियों के कुल 637 प्लॉट बिक्री के लिए रखे जाएंगे.
ADVERTISEMENT
