ताजमहल घूमने आई 2 विदेशी लड़कियों ने पहन रखी थी साड़ी, कुछ ऐसा हुआ कि लेनी पड़ी लेडी सिपाही की मदद

ताजमहल घूमने आईं इटली की दो महिला पर्यटकों की साड़ी अचानक खुल गई. ऐसे में वो बार-बार साड़ी संभालने और बांधने की कोशिश कर रही थीं.  लेकिन फिर भी वो अपनी साड़ी नहीं संभाल पा रही थीं. इस बीच मौके पर मौजूद ताज सुरक्षा पुलिस की महिला आरक्षी ने उनकी मदद की.

Agra Viral Video

अरविंद शर्मा

• 05:14 PM • 04 Aug 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश में आगरा के ताजमहल घूमने आईं इटली की दो महिला पर्यटकों की साड़ी अचानक खुल गई. ऐसे में वो बार-बार साड़ी संभालने और बांधने की कोशिश कर रही थीं.  लेकिन फिर भी वो अपनी साड़ी नहीं संभाल पा रही थीं. इस बीच मौके पर मौजूद ताज सुरक्षा पुलिस की महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी ने उनकी मदद की. सिपाही ने ना केवल विदेशी पर्यटकों को साड़ी ठीक से पहनाई बल्कि प्लेट्स बनाना और पल्लू को संभालना भी सिखाया. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें...

भारत घूमने आए इटली के 15 टूरिस्ट ताजमहल का दीदार करने पहुंचे थे. इस दौरान एलिसिया और ब्रूना नाम की महिलाओं ने साड़ी पहन रखा था. लेकिन ताजमहल के पश्चिमी गेट पर चलते वक्त उनकी साड़ी बार-बार खुल रही थी.  वो कई बार साड़ी बांधने की कोशिश कर रही थीं. लेकिन फिर भी वो साड़ी को बांध नहीं पा रही थीं. ऐसे में वहां पर ताज सुरक्षा में तैनात महिला सिपाही लक्ष्मी देवी उनकी मदद के लिए आईं. लक्ष्मी देवी ने एलिसिया और ब्रूना को साड़ी ठीक से पहनाई. साथ ही उन्होंने साड़ी के प्लेट्स बनाने का तरीका भी बताया. 


इस दौरान एलिसिया ने लक्ष्मी देवी से पूछा कि क्या आप भी साड़ी पहनती हैं? इसपर उन्होंने बताया कि वह ड्यूटी के अलावा निजी समय में भी साड़ी पहनती हैं और कभी-कभी पुलिस की ड्यूटी पर भी वर्दी वाली साड़ी पहन लेती हैं. उन्होंने एलिसिया और ब्रूना को साड़ी पहनने के पारंपरिक तरीके भी बताए. इसके बाद एलिसिया और ब्रूना ने लक्ष्मी का हाथ थामकर थैंक्यू कहा. एलिसिया ने कहा कि मुझे साड़ी पहनना बहुत अच्छा लग रहा है. यह ड्रेस वाकई वंडरफुल और कम्फर्टेबल है. एलिसिया ने बताया कि उन्होंने नीली और गुलाबी प्रिंट वाली साड़ी पहनी थी. महिला सैलानियों ने यह भी बताया कि वे भारत भ्रमण पर निकली हैं. दिल्ली के बाद आगरा आईं हैं और अब उनका अगला पड़ाव राजस्थान का जयपुर है. वहां से वे अपने देश इटली लौटेंगी.

ये भी पढ़ें: यूपी में सरकारी टीचर बनने का धांसू मौका आया, 1 अगस्त से शुरू हैं आवेदन, सारी डिटेल जानिए

    follow whatsapp