आगरा की अटलपुरम टाउनशिप में जो होटल बनेगा उससे दिखेगा ताजमहल! लेटेस्ट डिटेल्स जानिए

आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) की अटल पुरम टाउनशिप को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 अगस्त को लॉन्च करेंगे. इस बीच अटलपुरम में कन्वेंशन सेंटर के निर्माण की बात भी सामने आ रही है

Atalpuram Township

अरविंद शर्मा

• 11:31 AM • 04 Aug 2025

follow google news

आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) की अटल पुरम टाउनशिप को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 अगस्त को लॉन्च करेंगे. इस बीच अटलपुरम में कन्वेंशन सेंटर के निर्माण की बात भी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि यहां पर ऊपर होटल और नीचे ऑडिटोरियम हॉल बनाया जाएगा. इस टाउनशिप में बनने वाले होटल के कमरों से ताजमहल का नजारा साफ दिखाई देगा. होटल का निर्माण पीपीपी मॉडल पर किया जाएगा, जिसमें "ताज व्यू" के नाम से विशेष सुइट्स भी बनाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें...

तीसरे चरण में होगा कन्वेंशन सेंटर का निर्माण

पर्यटन नगरी आगरा में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कन्वेंशन सेंटर की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी. पहले इसका प्रस्ताव एतमादपुर के मदरा क्षेत्र में 7.4418 हेक्टेयर भूमि पर 140 करोड़ रुपये की लागत से रखा गया था जिसे अब अटलपुरम में शिफ्ट किया गया है. अटलपुरम टाउनशिप की भांडई क्षेत्र में सार्वजनिक उपयोग की 5000 वर्गमीटर जमीन पर तीसरे चरण में इस कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जाएगा. ऊपर होटल और नीचे ऑडिटोरियम हॉल बनेगा. परियोजना को डिजाइन करने के लिए कंसल्टेंट फर्म मैसर्स सिवका ड्राइंग, डिजाइन और वैचारिक मॉडल तैयार कर रही है.होटल से दिखेगा ताजमहल.

ग्वालियर हाईवे पर स्थित ककुआ और भांडई क्षेत्र में विकसित की जा रही अटलपुरम टाउनशिप ताजमहल से मात्र 12 किलोमीटर की दूरी पर है. इस टाउनशिप में बनने वाले होटल के कमरों से ताजमहल का नजारा साफ दिखाई देगा. होटल का निर्माण पीपीपी मॉडल पर किया जाएगा, जिसमें "ताज व्यू" के नाम से विशेष सुइट्स भी बनाए जाएंगे.

अटलपुरम शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार 5 अगस्त को आगरा के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे जिले को 1753 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. शेड्यूल के अनुसार, सीएम योगी दोपहर 1:40 बजे अलीगढ़ से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे और दोपहर 2:00 बजे खेरिया हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. यहां से वे सर्किट हाउस जाएंगे. दोपहर 2:40 से 3:40 बजे तक फिरोजाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को आवास आवंटन पत्र वितरित करेंगे. इसके बाद 3:40 बजे आगरा लौटकर कमिश्नरी कार्यालय में मंडलीय समीक्षा बैठक और जनप्रतिनिधियों व मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान वह अटल पुरम टाउनशिप का शिलान्यास भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: बारिश का कहर! सीतापुर में नाना के साथ सो रहीं 2 किशोरियों के ऊपर गिरी दीवार, दोनों की मौत, CM योगी ने लिया एक्शन

    follow whatsapp