यूपी को मिलेगा 90.83 किलोमीटर लंबा नया फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे, इटावा से लेकर हरदोई तक इन जगहों पर मिलेगा इंटरचेंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कैबिनेट ने एक और बड़े बुनियादी ढांचे की परियोजना को मंजूरी दे दी है. अब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा.

Expressway:सांकेतिक तस्वीर

यूपी तक

• 12:58 PM • 27 Sep 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कैबिनेट ने एक और बड़े बुनियादी ढांचे की परियोजना को मंजूरी दे दी है. अब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा. एक्सप्रेसवे की प्रस्तावित लम्बाई 90.83 किमी एवं लागत ₹7,488.74 करोड़ है. यह एक्सप्रेसवे देश और प्रदेश की राजधानियों को सीधा फर्रुखाबाद से जोड़ेगा. साछ साथ इससे कई महत्वपूर्ण धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक पहुंच भी आसान हो जाएगी.

यह भी पढ़ें...

यह नया 6 लेन का एक्सप्रेसवे इटावा के कुदरैल गांव से शुरू होकर फर्रुखाबाद होते हुए हरदोई के सवाइजपुर तक जाएगा. जरूरत पड़ने पर इसे आठ लेन तक विस्तारित किया जा सकेगा. इसके निर्माण के बाद मेरठ, प्रगायराज के रास्ते आने वाले लोगों के लिए आगरा और राजस्थान का सफर आसान होगा. इसके अलावा, बाबा नीम करौरी धाम और विश्व प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को अब कोई परेशानी नहीं होगी. यह परियोजना दो चरणों में पूरी की जाएगी. पहले चरण में एक्सप्रेसवे कुदरैल से नीम करौरी धाम तक और दूसरे चरण में नदौरा से सवाइजपुर तक बनाया जाएगा.

सुविधाओं से युक्त होगा एक्सप्रेसवे

सर्विस लेन: यात्रियों के लिए 3.75 मीटर चौड़ी सर्विस लेन बनाई जाएगी.

पुल और अंडरपास: इस मार्ग पर 65 अंडरपास, 4 बड़े पुल, 25 छोटे पुल, 2 रेलवे ओवरब्रिज और 1 फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा.

भूमि अधिग्रहण: परियोजना के लिए लगभग ₹1,100 करोड़ भूमि अधिग्रहण पर खर्च किए जाएंगे.

इस परियोजना के निर्माण से न केवल यात्रा का समय बचेगा बल्कि यह फर्रुखाबाद, इटावा और हरदोई जैसे जिलों के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी एक नई दिशा देगा.. यह एक्सप्रेसवे इन क्षेत्रों के लिए विकास का एक नया द्वार खोलेगा.

ये भी पढ़ें: दिवाली पर यूपी में मिलेगा मुफ्त सिलेंडर पर उससे पहले कंप्लीट करना होगा ये जरूरी काम, प्रोसेस जानें लीजिए

 

    follow whatsapp