Taj Mahal Security On High Alert: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और एयर स्ट्राइक के बाद ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. ताजमहल को संवेदनशील जोन घोषित किया गया है. ताजमहल के येलो जोन में नौ चेकिंग बैरियर, छह वॉच टावर और आठ बुलेटप्रूफ मोर्चों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. परिसर के अंदर और बाहर चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए 24 घंटे निगरानी की जा रही है.
ADVERTISEMENT
आगरा पुलिस कमिश्नरेट की ताज सुरक्षा इकाई ने ताजमहल के चारों ओर सुरक्षा चक्र को और मजबूत कर दिया है. ताजमहल आने-जाने वाले वाहन की सघन तलाशी ली जा रही है और ताजमहल के आसपास के होटलों में ठहरे पर्यटकों की भी गहन जांच शुरू कर दी गई है. देसी और विदेशी पर्यटकों की जानकारी लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) के साथ साझा की जा रही है ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति बिना जांच के न ठहर सके. इस पूरे ऑपरेशन की कमान सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने संभाली है.
एसीपी अरीब अहमद का बयान
एसीपी अरीब अहमद ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर के बाद ताजमहल को येलो जोन में हाई अलर्ट पर रखा गया है. हमने सुरक्षा के लिए नौ चेकिंग बैरियर, छह वॉच टावर और आठ बुलेटप्रूफ मोर्चों पर 24 घंटे ड्यूटी तैनात की है. दो क्यूआरटी टीमें लगातार गश्त कर रही हैं. हमारी प्राथमिकता ताजमहल और पर्यटकों की सुरक्षा हैसऔर इसके लिए कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.'
पर्यटकों से अपील
सुरक्षा एजेंसियों ने ताजमहल आने वाले पर्यटकों से भी सहयोग की अपील की है. पर्यटकों से अनुरोध किया गया है कि वे चेकिंग के दौरान धैर्य रखें और सुरक्षा कर्मियों के साथ सहयोग करें. इसके साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को देने के लिए कहा गया है. ताजमहल के परिसर में बैग, कैमरा और अन्य सामानों की जांच को और सख्त कर दिया गया है ताकि कोई भी असुरक्षित वस्तु अंदर न पहुंच सके.
ADVERTISEMENT
