Agra Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक शादीशुदा महिला के साथ रेप और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी अक्सर उसके विकलांग पति और परिवार की स्थिति का फायदा उठाकर ब्लैकमेल करता रहा. महिला ने आरोपी से लगातार जान का खतरा जताया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
अब तक क्या सामने आया?
यह घटना आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र की है. पीड़िता के मुताबिक, जुलाई 2019 में पारिवारिक विवाद के चलते वह दीवानी कचहरी गई थी, जहां उसकी मुलाकात जलालुद्दीन नामक व्यक्ति से हुई. जलालुद्दीन ने खुद को प्रभावशाली बताकर मदद का भरोसा दिया और नजदीकी बढ़ाने लगा. आरोप है कि विश्वास में लेकर उसने प्रेम जाल में फंसाया और एक दिन दबाव डालकर एमजी रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय ले जाकर पीड़िता से जबरन बलात्कार किया.
पीड़िता का कहना है कि आरोपी जलालुद्दीन उसे लगातार ब्लैकमेल कर रेप करता रहा. दावा है कि इस दौरान आरोपी ने पीड़िता पर निकाह और धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया. पीड़िता द्वारा निकाह से इनकार करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और घर में घुसकर हमला भी किया.
1 जनवरी को पीड़िता संग क्या हुआ था?
आरोप है कि 1 जनवरी 2025 को आरोपी ने पीड़िता के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई. डर की वजह से पीड़िता गुजरात के राजकोट चली गई, लेकिन वहां भी आरोपी उसे फोन पर बदनाम करने और पति को नुकसान पहुंचाने की धमकी देता रहा. पीड़िता ने फिर हिम्मत कर कोर्ट की शरण ली. न्यायिक आदेश के बाद थाना शाहगंज में एफआईआर दर्ज की गई.
ADVERTISEMENT
