आगरा में ताजमहल के बाहर 3 राउंड फायरिंग करने वाले का नाम आया सामने, लखनऊ से दबोचा गया 

Agra News: जिस शख्स ने ताजमहाक के पश्चिमी गेट पार्किंग के पास हुई हवाई फायरिंग की थी, उसे पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम भी सामने आ गया है.

Agra News

अरविंद शर्मा

• 12:57 PM • 01 Jul 2025

follow google news

Agra News: आगरा में ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किंग के पास हुई हवाई फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में एडिशनल डीसीपी आदित्य ने जानकारी दी कि आगरा पुलिस की एक टीम आरोपी को हिरासत में लेकर वापस ला रही है. जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति एक एलआईसी एजेंट है. उसके परिजनों ने बताया है कि वह पिछले 22 साल से मानसिक बीमारी से ग्रसित है.

यह भी पढ़ें...

मानसिक रोगी के पास हथियार? पुलिस ने लाइसेंस रद्द करने की कही बात

यह मामला एक बड़ा सवाल खड़ा करता है कि अगर आरोपी मानसिक रोगी है, तो उसके पास लाइसेंसी हथियार कैसे आया? आरोपी के परिजनों के अनुसार, उसका इलाज लखनऊ के नूर मंजिल साइकेट्रिक सेंटर में चल रहा है. इस गंभीर सवाल पर एडिशनल डीसीपी ने कहा कि हथियार का लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही भी की जाएगी.

पश्चिमी गेट पर हुई बहस और तीन राउंड फायरिंग

यह घटना सोमवार सुबह की है. मथुरा नंबर की एक कार ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किंग के पास बैरिकेडिंग तक पहुंच गई. पुलिसकर्मियों ने कार सवार को अंदर जाने से रोका और समझाया कि आगे वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र है. इस पर कार सवार बहस करने लगा. बहस के बाद उसने कार मोड़ ली, लेकिन तभी कार में मौजूद एक व्यक्ति ने अचानक तीन राउंड हवाई फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिससे वहां हड़कंप मच गया.

सीसीटीवी फुटेज से सुलझी गुत्थी, दूसरी कार से भागा था आरोपी

फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने तुरंत घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज की मदद से कार का नंबर ट्रेस किया गया और कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया. जांच में सामने आया कि यह कार वृंदावन से बुक की गई थी. कार ड्राइवर गोवर्धन निवासी निकला, जिसने पूछताछ में बताया कि कार पंकज नाम के व्यक्ति ने बुक की थी. वही पंकज पार्किंग के पास फायरिंग कर फरार हो गया था.

वृंदावन से आई कार को एत्माद्दौला में छोड़ने के बाद आरोपी ने दूसरी कार बुक की और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे होते हुए फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने दूसरी कार के नंबर को भी ट्रेस कर लिया और आखिरकार लखनऊ से आरोपी को धर दबोचा.

ये भी पढ़ें: आगरा में खेत में मिलन कर रहा था सांपों का जोड़ा, फिर हरिसिंह, प्रमोद और बबलू ने इंसानियत की शर्मसार

    follow whatsapp