Agra News: मुझे दो दिनों तक यातनाएं दी गईं, उल्टा लटकाया गया और फिर बेहोश होने तक पीटा गया... अस्पताल में भर्ती 35 साल के राजू ने ये आरोप आगरा पुलिस पर लगाए हैं. राजू को थाना किरावली में हत्या के एक केस में पूछताछ के लिए बुलाए गया. इस दौरान उसे कथित तौर पर थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया गया. पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने उसे इतना पीटा कि उसके दोनों पैर टूट गए. मामला तूल पकड़ते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आनन-फानन में इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित और संबंधित एसीपी का ट्रांसफर कर दिया है.
ADVERTISEMENT
पूछताछ के नाम पर पुलिस ने दिया थर्ड डिग्री टॉर्चर?
यह पूरा मामला 6 जून को थाना किरावली क्षेत्र में किसान वनवीर सिंह की संदिग्ध मौत से जुड़ा है. मृतक के गले पर निशान मिलने के बाद पुलिस ने हत्या की आशंका जताई थी. इसी मामले में पुलिस ने गांव के ही रहने वाले राजू को 20 दिसंबर को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था. आरोप है कि पूछताछ के नाम पर पुलिस ने कानून हाथ में लेकर राजू के साथ बर्बरता की गई. अस्पताल में भर्ती पीड़ित राजू ने पुलिसिया बर्बरता की जो कहानी सुनाई है वह रूह कंपा देने वाली है. राजू का आरोप है कि पुलिस उसे जबरन हत्या का जुर्म कबूल कराने का दबाव बना रही थी. इसके लिए उसे दो दिनों तक अमानवीय यातनाएं दी गईं. राजू के मुताबिक उसे उल्टा लटकाया गया, पैरों के तलवों पर डंडे बरसाए गए और तब तक पीटा गया जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. हालत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे किसी सरकारी एम्बुलेंस के बजाय एक निजी गाड़ी से चुपचाप किरावली अस्पताल में भर्ती करा दिया.
इन अधिकारियों को किया गया सस्पेंड
इस मामले को लेकर आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी करते हुए बताया कि किरावली इंस्पेक्टर नीरज कुमार, एक उपनिरीक्षक (SI) और बीट ऑफिसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. अछनेरा एसीपी राम प्रवेश गुप्ता का स्थानांतरण कर दिया गया है. इस पूरे घटनाक्रम की जांच डीआईजी स्तर के अधिकारी, अपर पुलिस आयुक्त श्री रामबदन सिंह को सौंपी गई है. हालांकि पुलिस सूत्रों का शुरुआती दावा था कि युवक के पैर की उंगली में चोट है. लेकिन पीड़ित की हालत और प्राथमिक जांच के बाद हुई कार्रवाई कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. यह घटना एक बार फिर पुलिसिया पूछताछ के पुराने और हिंसक तरीकों पर सवाल खड़े करती है.
ये भी पढ़ें: लक्ष्मी के हाथ पर लिखा था P और L, इसी बात से हो गई कातिल पति प्रदीप की शिनाख्त, ये मर्डर मिस्ट्री हिला देगी!
ADVERTISEMENT









