उत्तर प्रदेश के आगरा में विश्वप्रसिद्ध ताजमहल के दक्षिणी गेट पर रविवार सुबह अचानक धुआं उठने से हड़कंप मच गया. शॉर्ट सर्किट के कारण यहां आग लग गई थी. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल सूचना भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारियों और टोरेंट पावर को दी. सूचना मिलते ही टोरेंट पावर की टीम मौके पर पहुंची और उसे तुरंत सही कर दिया गया. गनीमत ये भी रही कि आग लगने से ताजमहल की सुरक्षा या किसी व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ा.
ADVERTISEMENT
अचानक उठी चिंगारी और फैल गया धुंआ
जानकारी के अनुसार, ताजमहल के दक्षिणी गेट की दाईं ओर बनी कोठरियों के ऊपर से एलटी लाइन निकल रही थी. उसी लाइन के ज्वाइंटर से अचानक चिंगारी उठी और धुआं फैल गया. प्लास्टिक के बने ज्वाइंटर में आग लगने से कुछ देर तक धुएं का गुबार छाया रहा.एहतियात के तौर पर दो घंटे का शटडाउन लेकर मरम्मत कार्य किया गया. इसी लाइन से ताजमहल के लिए भी विद्युत आपूर्ति होती है. मरम्मत के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित रही. लेकिन कुछ ही देर बाद ताजमहल में विद्युत आपूर्ति यूपीएस तुरंत शुरू कर दी गई थी. आग लगने से ताजमहल की सुरक्षा या किसी व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ा. गौरतलब है कि ताजमहल का दक्षिणी गेट सुरक्षा कारणों से साल 2018 से पर्यटकों के लिए बंद है.
एएसआई सुपरिटेंडेंट स्मिथा एस.कुमार ने फोन पर जानकारी दी कि 'रविवार सुबह करीब 8 बजे टोरेंट पावर की एलटी लाइन में स्पार्क हुआ था. सूचना मिलते ही टोरेंट पावर की टीम मौके पर पहुंची और उसे तुरंत सही कर दिया गया. कोई बड़ा इशू नहीं था. इमारत और परिसर पूरी तरह से सुरक्षित हैं.'
ये भी पढ़ें: कॉलोनी में न्यूड होकर घूमता है बंटी और महिलाओं को करता है अश्लील इशारे, मेरठ का ये मामला सुनकर पुलिस भी चौंक गई
ADVERTISEMENT
