आगरा की अटलपुरम टाउनशिप में जिस रेट पर मिलेंगे फ्लैट उसकी जानकारी सामने आई, आपको करना होगा ये काम

उत्तर प्रदेश में आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) की बहुप्रतीक्षित अटलपुरम योजना में आवासीय प्लॉट की बिक्री की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है.ऐसे में जो लोग आगरा में लंबे समय से प्लॉट खरीदने का सपना देख रहे हैं वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

Atalpuram Township

यूपी तक

• 03:31 PM • 31 Jul 2025

follow google news

Agra Atalpuram Township: उत्तर प्रदेश में आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) की बहुप्रतीक्षित अटलपुरम योजना में आवासीय प्लॉट की बिक्री की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है.ऐसे में जो लोग आगरा में लंबे समय से प्लॉट खरीदने का सपना देख रहे हैं वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि अटलपुरम योजना में आवासीय प्लॉट की कीमत 29,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय कर दी गई है. वहीं सार्वजनिक उपयोग के लिए आरक्षित भूमि (सड़क, पार्क आदि) 4,250 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की गई है और वाणिज्यिक भूखंड की कीमत 59,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की गई है. एडीए की वेबसाइट पर ऑनलाइन व्यवस्था शुरू होने के बाद से अटलपुरम योजना के लिए कुल 154 आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें से 92 को मंजूरी दी जा चुकी है बाकि शेष 62 आवेदनों पर प्रक्रिया जारी है.

यह भी पढ़ें...

कैसे करना होगा प्लॉट के लिए आवेदन 

बता दें कि अटलपुरम टाउनशिप ग्वालियर हाईवे पर ककुआ और भांडई क्षेत्र में कुल 138 हेक्टेयर भूमि पर विकसित की जा रही है. पहले चरण में 46 हेक्टेयर भूमि पर तीन सेक्टर विकसित किए जाएंगे, जिनमें LIG (निम्न आय वर्ग), MIG (मध्यम आय वर्ग) और HIG (उच्च आय वर्ग) श्रेणियों के कुल 637 प्लॉट बिक्री के लिए रखे जाएंगे. 

आवेदन प्रक्रिया (स्टेप-बाय-स्टेप)

  • इच्छुक आवेदकों को केवल ADA के जनहित पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
  • आवेदन के साथ ₹1100 का शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा जो कि नॉन-रिफंडेबल होगा.
  • आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, भूतपूर्व सैनिक, सांसद-विधायक, 50 वर्ष से अधिक आयु के सरकारी कर्मचारी, 60 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग) के लोगों को प्लॉट मूल्य का 5% राशि जमानत के रूप में जमा करनी होगी.
  • सामान्य वर्ग के लोगों को प्लॉट मूल्य का 10% राशि जमानत के रूप में जमा करनी होगी.
  • प्लॉट का आवंटन खुली लॉटरी प्रणाली के जरिए किया जाएगा. जिन आवेदकों का नाम लॉटरी में नहीं आएगा, उन्हें उनकी जमा की गई जमानत राशि वापस कर दी जाएगी.

क्या है अटलपुराम की खासियत?

अटलपुरम टाउनशिप कई सुविधाओं से लैस है. इसमें कन्वेंशन सेंटर से लेकर SCADA-आधारित 24x7 जल आपूर्ति और यूटिलिटी डक्ट की सुविधा है सुनिश्चित की गई है. टाउनशिप में पार्क, साइकिल ट्रैक और समर्पित ग्रीन बेल्ट है. सामाजिक सुविधाओं में क्लब हाउस और मैरिज हॉल शामिल हैं. सुरक्षा और प्रशासनिक आवश्यकताओं के लिए फायर स्टेशन, पुलिस स्टेशन और पोस्ट ऑफिस टाउनशिप के भीतर ही हैं.

    follow whatsapp