उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बेटे ने पारिवारिक विवाद और गुस्से में आकर अपने ही पिता की हत्या कर दी.हत्या के बाद आरोपी पुत्र मनीष ने पिता भरत के शव को थैले में भरकर स्कूटी से ले जाकर यमुना नदी में फेंक दिया. इसका खुलासा करते हुए कमलानगर पुलिस ने आरोपी बेटे मनीष को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर ली है और यमुना नदी में फेंके गए शव की तलाश गोताखोरों की मदद से की जा रही है.
ADVERTISEMENT
रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर की हत्या
पुलिस के अनुसार, कमलानगर के लाल मस्जिद क्षेत्र में रहने वाला मनीष पिछले कुछ समय से अपने पिता भरत सिंह के साथ चल रहे विवादों से तंग आ चुका था. बताया गया कि भरत सिंह लगभग बीस सालों से परिवार से अलग रह रहे थे और अक्सर शराब के नशे में घर आकर गाली-गलौज और हंगामा करते थे. शुक्रवार की रात जब भरत सिंह नशे में धुत होकर एक बार फिर हंगामा करने लगे तो मनीष का सब्र टूट गया. इस बीच गौशाला के पास एक खाली प्लॉट में दोनों के बीच कहासुनी हुई जो जल्द ही मारपीट में बदल गई. गुस्से में मनीष ने भरत सिंह की छाती पर जोरदार लात मारी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
शव को थैले में भरकर नदी में फेंका
हत्या के बाद मनीष ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे एक थैले में भरा और अपनी एक्टिवा स्कूटी पर लादकर देर रात यमुना नदी की ओर निकल पड़ा. उसने वाटर वर्क्स चौराहा पुल के पास शव को नदी में फेंक दिया ताकि हत्या का कोई सुराग न बचे.
बुआ की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस उपायुक्त सिटी, सैयद अली अब्बास ने बताया कि रविवार को मनीष की बुआ से सूचना मिली थी कि मनीष ने अपने पिता की हत्या की है. तत्काल कमलानगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मनीष को हिरासत में लिया. पूछताछ में मनीष ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.उसने बताया कि उसके पिता जादू-टोना का काम करते थे. साथ ही नशे में घर आकर विवाद करते थे जिससे तंग आकर उसने गुस्से में हत्या कर दी.पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर ली है और यमुना नदी में फेंके गए शव की तलाश गोताखोरों की मदद से की जा रही है. मामले की जांच जारी है.
ADVERTISEMENT









