Agra Bride Fraud Case: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के नाम पर एक युवक और उसके परिवार के साथ लाखों की ठगी की गई. सुहागरात के दिन दुल्हन ने अपने पति और ससुरालवालों को नशीला दूध पिलाया और फिर गहने, नकदी समेत घर का कीमती सामान लेकर फरार हो गई. यह घटना आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के सीतानगर मोहल्ले की है, जिसने सभी को चौंका दिया है.
ADVERTISEMENT
कैसे रची गई यह साजिश?
मामले की शुरुआत तब हुई जब पीड़ित परिवार अपने छोटे बेटे की शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहा था. इसी दौरान उनकी मुलाकात ट्रांस यमुना फेस-2 निवासी जयप्रकाश नामक व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को वकील बताया. जयप्रकाश ने भरोसा दिलाया कि एक गरीब लेकिन अच्छी लड़की है, जिससे शादी कराई जा सकती है और वह शादी का सारा खर्च खुद उठाएगा.
जयप्रकाश ने पहले 40 हजार रुपये लिए और फिर 4 मई को बताया कि लड़की और उसका परिवार दयालबाग पहुंच गया है. शादी तय होने पर जयप्रकाश ने मौके पर 80 हजार रुपये और ले लिए और नगला पदी के महादेव मंदिर में शादी करवा दी.
सुहागरात के नाम पर किया धोखा
6 मई की रात को नई दुल्हन ने सुहागरात के बहाने दूल्हे और पूरे परिवार को दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. रातभर सब बेहोश रहे और जब सुबह होश आया तो देखा कि अलमारी से गहने, सामान और करीब 1.30 लाख रुपये नकद गायब हैं. दुल्हन भी गायब थी.
ये भी पढ़ें: आगरा में पुलिस को चकमा देकर यूं निकल गया करणी सेना का युवा अध्यक्ष ओकेंद्र राणा फिर चले खूब डंडे! देखिए Video
फर्जी मामा-मामी बने थे गिरोह के सदस्य
दूल्हे ने बताया कि दुल्हन ने खुद को मिर्जापुर की रहने वाली बताया था और कहा था कि उसके माता-पिता नहीं हैं. साथ आए लोग खुद को मामा-मामी, बुआ और फूफा बता रहे थे. जब उनमें से एक से पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि उसे सिर्फ 10 हजार रुपये देने का वादा किया गया था, लेकिन शादी के बाद केवल 500 रुपये ही मिले.
बिचौलिये की बेशर्मी और धमकी
जब पीड़ित परिवार जयप्रकाश के पास शिकायत लेकर गया तो उसने कहा, “कोई बात नहीं, दूसरी शादी करवा देंगे.” साथ ही धमकी भी दी कि अगर पुलिस के पास गए तो पूरे परिवार को फर्जी मुकदमों में फंसा देगा.
पुलिस जांच में जुटी
एसीपी (छत्ता) हेमंत कुमार ने बताया कि थाना एत्माद्दौला में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने बिचौलिये जयप्रकाश समेत कुल छह लोगों पर केस दर्ज किया है और गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए टीमें गठित की गई हैं.
ADVERTISEMENT
