Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 9 साल की गोद ली गई बच्ची ने अपनी मां और कुछ अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. थाना सदर क्षेत्र में हुई इस सनसनीखेज घटना में बच्ची ने बताया कि उसे गलत धंधे में धकेलने की कोशिश की गई और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट हुई. इस बीच बच्ची को जैसे ही मौका मिला वह सभी आरोपियों को एक कमरे में बंद करके भाग निकली और सीधे पुलिस थाने पहुंच गई. फिलहाल पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.
ADVERTISEMENT
आगरा के थाना सदर बाजार क्षेत्र में 9 साल की एक बच्ची की हिम्मत और साहस ने सबको हैरान कर दिया. पुलिस को दिए गए बयान के मुताबिक, बच्ची अपनी मां के साथ रहती थी, जिसने उसे गोद लिया था. बच्ची का दावा है कि उसकी मां और कुछ अन्य लोग उसे गलत धंधे में धकेलने की कोशिश कर रहे थे. जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. लेकिन इस छोटी सी उम्र में बच्ची ने हार नहीं मानी और अपनी सूझबूझ से खुद को बचाने में कामयाब रही.
बच्ची ने बताया कि उसने मौका देखकर आरोपियों को एक कमरे में बंद कर दिया और वहां से भाग निकली. अपनी जान जोखिम में डालकर वह सीधे नजदीकी पुलिस चौकी पहुंची और वहां मौजूद अधिकारियों को अपनी आपबीती सुनाई. इतना ही नहीं बच्ची ने एक वीडियो के जरिए सभी आरोपियों के नाम साफ-साफ बताए जिसने पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने में मदद की. उसकी इस हिम्मत ने न केवल पुलिस को बल्कि पूरे इलाके को हैरान कर दिया है.
घटना की जानकारी मिलते ही थाना सदर बाजार की पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी और बच्ची की गोद लेने वाली मां को हिरासत में ले लिया. सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सदर ने बताया कि आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश जारी है. उन्होंने कहा, "मामले की गंभीरता को देखते हुए हम पूरी सख्ती से जांच कर रहे हैं. बच्ची की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी है."
ADVERTISEMENT
