Agra Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो करीब 22 सेकेंड का है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो आगरा का है. वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी जैसा दिख रहा शख्स एक व्यक्ति की बेल्ट से बेहरमी से पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को आगरा का बताकर पुलिस पर सवाल उठाए जा रहे हैं. हालांकि, आगरा पुलिस ने प्रथमदृष्टया इसे मानने से इनकार कर दिया है और इसकी गहन जांच की बात कही है. इस पूरे मामले को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, जिनके जवाब आगरा पुलिस के स्पष्टीकरण में दिए गए हैं.
ADVERTISEMENT
यहां देखें वायरल वीडियो
पूरा मामला समझिए
प्रश्न 1: वायरल वीडियो में क्या दावा किया जा रहा है?
उत्तर: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि एक पुलिसकर्मी एक व्यक्ति को पट्टे से पीट रहा है.
प्रश्न 2: वीडियो में दिख रही जगह कहां की है?
उत्तर: वीडियो में दिख रही जगह एक थानाध्यक्ष कार्यालय बताई जा रही है. दावा किया जा रहा है कि मामला आगरा के किसी थाने का है.
प्रश्न 3: इस वीडियो पर आगरा पुलिस का क्या पक्ष है?
उत्तर: आगरा पुलिस ने प्रथमदृष्टया इस वीडियो को अपने जिले का मानने से इनकार कर दिया है.
प्रश्न 4: वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी की वर्दी पर क्या जवाब मिला?
उत्तर: पुलिस ने बताया है कि वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी ने एक काली बेल्ट पहनी हुई है, जो उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी का हिस्सा नहीं होती है.
प्रश्न 5: इस मामले में आगरा पुलिस ने क्या कहा?
उत्तर: आगरा पुलिस ने अपने आधिकारिक हैंडल X पर कहा है कि 'यह वीडियो उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रतीत नहीं हो रहा है, क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस में काली बेल्ट धारण नहीं की जाती है. साथ ही पुलिस कर्मी की नेमप्लेट के ऊपर उत्तर प्रदेश पुलिस का मोनोग्राम भी नहीं है. फिर भी वीडियो का संज्ञान लेकर जांच की जा रही है. जांच में यदि वीडियो आगरा से सम्बन्धित पाया जाता है तो संबन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.'
ये भी पढ़ें: 'SP साहब की बिल्ली...VIP सुरक्षा में लगे होमगार्ड्स', आगरा से आया गजब मामला, बाद में सच पता चला तो सब हैरान
ADVERTISEMENT
