उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बिल्ली और उसके बच्चों की सुरक्षा के लिए 4 होमगार्ड्स की तैनाती किए जाने का मामला सुर्खियों में है. यह तैनाती पुलिस लाइन में हुई है. जहां होमगार्ड्स को बताया गया कि ये बिल्ली और उसके बच्चे एसपी ट्रैफिक अभिषेक कुमार की हैं और इनकी निगरानी बेहद जरूरी है. लेकिन 12 घंटे की ड्यूटी के बाद होमगार्ड्स को पता चला कि ये बिल्ली ट्रैफिक अधिकारी की नहीं है.
ADVERTISEMENT
बिल्ली की ड्यूटी वाली बात निकली झूठी
बता दें कि पुलिस लाइन के एक कॉन्स्टेबल ने होमगार्ड्स को जानकारी दी कि यह बिल्ली उच्च अधिकारी की है और इसका ध्यान रखना उनकी ड्यूटी का हिस्सा है. 12 घंटे की ड्यूटी करने के बाद जब होमगार्ड्स को इस बात की सच्चाई का पता चला कि बिल्ली एसपी ट्रैफिक की नहीं है. ऐसे में फिर एक होमगार्ड ने अपने ऑफिशियल ग्रुप में मैसेज करसभी को इसकी जानकारी दी. साथ ही बिल्ली और उसके बच्चों की तस्वीर भी शेयर की गई.
होमगार्ड को मिला था ये मैसेज
'अगर बिल्ली को कुछ हुआ, तो कार्रवाई होगी. हमारी (एएचजी 1411 पवन पाराशर, एएचजी 1335 निजाम खान, एएचजी 1185 सत्यपाल और पीआरडी एडल सिंह) नाइट ड्यूटी आगरा के पुलिस लाइन में लगी है. ड्यूटी स्थल बंदशुदा की निगरानी है. 30 जुलाई को हम लोग ड्यूटी पर आए. इसके बाद हमें कॉन्स्टेबल योगेश कुमार ने एक बिल्ली दिखाई और कहा कि यह बिल्ली एसपी ट्रैफिक साहब की है. इसकी निगरानी करनी है ताकि कोई जानवर उसे नुकसान न पहुंचा दे.'
दरअसल, पुलिस लाइन में रहने वाली एक बिल्ली ने कुछ दिन पहले बच्चों को जन्म दिया था. जानकारी के अनुसार उसके एक बच्चे को कुत्तों ने झपट लिया था जिससे उसे चोट आई थी. इसके बाद बिल्ली को गाड़ियों की पार्किंग वाले सुरक्षित एरिया में रखा गया ताकि वह कुत्तों से सुरक्षित रह सकें.
ट्रैफिक पुलिस ने ये कहा
माना जा रहा है कि पुलिस लाइन में रहने वाले एक कॉन्स्टेबल ने होमगार्ड को यह कहकर गुमराह किया कि बिल्ली एसपी ट्रैफिक की है.मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही ट्रैफिक पुलिस की मीडिया सेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर सफाई दी कि यह पूरी तरह से अफवाह है कि बिल्ली एसपी ट्रैफिक की है. आगरा ट्रैफिक पुलिस ने x पर स्पष्ट किया है कि, "बिल्ली पालतु नहीं है और एसपी ट्रैफिक की नहीं है. होमगार्ड्स को सिर्फ इतना कहा गया था कि ध्यान रखें कि बिल्ली और उसके बच्चों को कोई नुकसान न हो.जिन होमगार्ड्स की ड्यूटी थी उन्हें गलतफहमी हुई है.'
ADVERTISEMENT
