'SP साहब की बिल्ली...VIP सुरक्षा में लगे होमगार्ड्स', आगरा से आया गजब मामला, बाद में सच पता चला तो सब हैरान
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बिल्ली और उसके बच्चों की सुरक्षा के लिए 4 होमगार्ड्स की तैनाती किए जाने का मामला सुर्खियों में है. यह तैनाती पुलिस लाइन में हुई है.
ADVERTISEMENT

Agra News
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बिल्ली और उसके बच्चों की सुरक्षा के लिए 4 होमगार्ड्स की तैनाती किए जाने का मामला सुर्खियों में है. यह तैनाती पुलिस लाइन में हुई है. जहां होमगार्ड्स को बताया गया कि ये बिल्ली और उसके बच्चे एसपी ट्रैफिक अभिषेक कुमार की हैं और इनकी निगरानी बेहद जरूरी है. लेकिन 12 घंटे की ड्यूटी के बाद होमगार्ड्स को पता चला कि ये बिल्ली ट्रैफिक अधिकारी की नहीं है.









