चिनमय, दीपेंद्र , सुनील, शैजान... आगरा के ये चारों सोशल मीडिया पर खलीफा बन रहे थे, अब नहीं बनेंगे!

आगरा पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाकर दहशत फैलाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना सदर बाजार क्षेत्र में सक्रिय इस गैंग ने अपनी 'टेरर इमेज' बनाने के लिए हथियार लहराते हुए लाइव वीडियो बनाकर और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

Agra News

अरविंद शर्मा

• 12:20 PM • 02 May 2025

follow google news

Agra News: आगरा पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाकर दहशत फैलाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना सदर बाजार क्षेत्र में सक्रिय इस गैंग ने अपनी 'टेरर इमेज' बनाने के लिए हथियार लहराते हुए लाइव वीडियो बनाकर और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किया था.  पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें...

आरोपियों की पहचान और आपराधिक रिकॉर्ड

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विनय जरारी उर्फ चिनमय, दीपेंद्र यादव, सुनील राय, और शैजान खान के रूप में हुई है. इनमें से विनय जरारी उर्फ चिनमय पहले से ही थाना सदर बाजार में गंभीर धाराओं के तहत दर्ज एक मामले में वांछित था. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे सोशल मीडिया पर दबदबा कायम करने और डर का माहौल बनाने के लिए अवैध हथियारों के साथ फोटो और वीडियो बनाकर वायरल करते थे.

पुलिस ने आरोपियों के पास से चार तमंचे (315 बोर), एक पिस्टल (32 बोर), नौ जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा, एक मोबाइल फोन और ₹160 नगद बरामद किए हैं. पुलिस ग्रुप में आए सभी के खिलाफ 147, 148, 149, 323, 504, 506, 307, 427, 341, 352, 34 बीएनएस सहित आर्म्स एक्ट और 7 सीएलए एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

 

 

20 अगस्त की घटना से जुड़ा मामला

यह गिरफ्तारी 20 अगस्त 2024 को सदर बाजार क्षेत्र में एक शोरूम के पास हुई घटना से जुड़ी है. उस दिन बाइक सवार युवकों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें फायरिंग कर दहशत फैलाई गई. इस घटना का लाइव वीडियो बनाया गया और सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जिसका मकसद इलाके में डर का माहौल बनाना था. पुलिस ने इस वायरल वीडियो को आधार बनाकर जांच शुरू की और चारों आरोपियों को धर दबोचा.

डीसीपी ने दी ये जानकारी

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि इस ऑपरेशन को एसीपी सदर और एसीपी हरिपर्वत की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया. थाना सदर, सर्विलांस, और एसओजी टीम ने मिलकर इस मामले में त्वरित कार्रवाई की. डीसीपी ने यह भी स्पष्ट किया कि चारों आरोपी सदर बाजार क्षेत्र के निवासी हैं और इनमें से एक आरोपी पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था.

    follow whatsapp