चांदनी रात में ताजमहल के दीदार के लिए बुकिंग शुरू, अक्टूबर में नाइट व्यू का मजा लेने के लिए तुरंत करें ये काम

आगरा के ताजमहल का दीदार करने लगभग हर दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. ताज की खासियत यही है कि आप उसे कितनी भी बार देख लें वह इमारत हमेशा खास दिखती है.

Agra Taj Mahal

दीक्षा सिंह

• 05:56 PM • 30 Sep 2025

follow google news

आगरा के ताजमहल का दीदार करने लगभग हर दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. ताज की खासियत यही है कि आप उसे कितनी भी बार देख लें वह इमारत हमेशा खास दिखती है. लेकिन ताजमहल का दीदार आप चांदनी रात में करना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है.  भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने नाइट व्यू स्कीम के तहत अक्टूबर महीने के टिकटों की बुकिंग के लिए विंडो खोल दी है. इस बार अक्टूबर को इस साल का आखिरी मौका माना जा रहा है जब साफ मौसम में चांद और ताज का मनमोहक नजारा एक साथ दिख सकेगा. यही वजह है कि बुकिंग शुरू होते ही पहले ही दिन निर्धारित 400 सीटों में से आधी से ज्यादा सीटें तुरंत बुक हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें...

5 से 9 अक्टूबर तक कर सकेंगे ताज का दीदार

इस महीने 7 अक्टूबर को पूर्णिमा यानी फुल मून रहने वाला है. चांदनी रात में ताज के दीदार के लिए पर्यटकों को पूर्णिमा के दो दिन पहले से लेकर दो दिन बाद तक यानी 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर के बीच रात में ताजमहल देखने का मौका मिलेगा. इस दौरान हर रात नाइट व्यू के लिए 400 सीटें निर्धारित की गई हैं.

क्यों जल्द हो रही है टिकटों की बुकिंग?

अक्टूबर महीने की सीटों की बुकिंग में तेजी दिखने के पीछे सबसे बड़ी वजह है मौसम.  सर्दियों के मौसम में खराब मौसम, धुंध और कोहरे के कारण चांद और ताज का अद्भुत नजारा साफ नहीं दिख पाता है. ऐसे में साफ मौसम के अनुमान के बीच, पर्यटक और प्रेमी अक्टूबर महीने को साल का आखिरी सबसे अच्छा अवसर मान रहे हैं. इसीलिए सीटों पर बुकिंग में भारी तेजी देखी जा रही है. ऐसे में जो लोग रात में ताज की खूबसूरती निहारना चाहते हैं उन्हें जल्द से जल्द अपनी टिकटें बुक करानी होंगी. 

कैसे करें टिकट बुक

चांदनी रात में ताजमहल का दीदार करने के लिए आपको भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की आधिकारिक वेबसाइट www.asiagracircle.in से ऑनलाइन टिकट बुक करना होगा या आगरा के मॉल रोड स्थित ASI कार्यालय से एक दिन पहले टिकट खरीदनी होगी.  दर्शन के लिए आपको शिल्पग्राम में टिकट पर दिए गए समय से आधा घंटा पहले पहुंचना होगा क्योंकि सुरक्षा जांच होती है.

ये भी पढ़ें: अलीगढ़ को मिलीं 30 नईं AC बसें, मेरठ से नोएडा तक इन 10 शहरों को मिलेगी इनकी सर्विस

 

    follow whatsapp