Agra News: आगरा जिले के बरहन थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव में दीपावली की खुशियां मातम में तब बदल गईं जब पारिवारिक विवाद के चलते भाभी ने कथित तौर पर अपने ही देवर का प्राइवेट पार्ट काट दिया. इस मामले में अब कई तरीके की बातें सामने आ रही हैं. आरोप लगाया जा रहा है कि देवर ने जबरदस्ती की थी, इसके विरोध में भाभी ने वारदात को अंजाम दिया. जब यह सवाल पीड़ित के भाई से पूछा गया तो उसने घटना की पूरी कहानी बता दी. विस्तार से जानिए पीड़ित के भाई ने क्या-क्या कहा?
ADVERTISEMENT
पीड़ित के भाई ने ये सब बताया
पीड़ित के भाई ने यूपी Tak से बातचीत में कहा की उसकी भाभी आगरा से गांव में आई थी. जब वह आई तो उसने कुछ खाना पीना नहीं खाया और ज्यादा किसी से बात नहीं की. वो एक कमरे में सोने चली गई. उसका भाई कम्प्यूटर पर काम करते करते दूसरे में कमरे में सो गया था. रात 2 बजे करीब भाभी कमरे में गई, कुंडी लगाई और गहरी नींद में सो रहे देवर का प्राइवेट पार्ट काट दिया. जब भाई चिल्लाया तब गेट तोड़ा गया. इसके बाद गंभीर हालात में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसको एम्स भेज दिया गया.
देवर ने की थी जबरदस्ती?
देवर द्वारा भाभी संग जबरदस्ती करने के सवाल पर पीड़ित के भाई ने कहा कि यह बात सरासर गलत है. उसने कहा कि उसके भाई ने भाभी संग किसी भी प्रकार की जबरदस्ती नहीं की थी.
यहां देखें वीडियो:
आपको बता दें कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाभी मौके से फरार हो गई. पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, पीड़ित युवक का इलाज चल रहा है.
ADVERTISEMENT









